-
घर में आपसी मन मुटाव तब ज्यादा देखने को मिलता है जब दो गुटों के बीच बिग बॉस कोई टास्क देते हैं। टास्क के दौरान मारपीट और धक्कामुक्की का असर ये था कि एक सीजन नहीं कई सीजन में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट घायल हो गए और कुछ को घर के बाहर भी जाना पड़ गया था।
-
टास्क को जीतने के लिए पारस छाबड़ा भी कुछ भी करने के लिए राजी रहते हैं। पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में अपने हाथ पर चोट मार ली थी। पारस छाबड़ा ये चोट इतनी गंभीर थी कि उनके हाथ की सर्जरी करनी पड़ गई थी।
-
बिग बॉस 14 के पहले ही हफ्ते में सारा गुरपाल भी जख्मी हो गई थीं। टास्क के दौरान निक्की तम्बोली ने सारा गुरपाल पर ऐसा हमला बोला कि उनकी आंखों में ही चोट लग गई। हालांकि चोट लगने के बाद सारा गुरपाल को शो से ही बाहर कर दिया गया था।
-
बिग बॉस के घर में एक टास्क करने के दौरान सिद्धार्थ डे की गरदन जल गई थी। कंटेस्टेंट्स ने सिद्धार्थ डे पर ब्लीच और लाल मिर्च का इस्तेमाल किया था। जिसकी वजह से सिद्धार्थ डे की गरदन पर चोट आ गई थी।
-
बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई की उंगली ही फ्रेक्चर हो गई थी। रश्मि की उंगली में धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगी थी।
-
टास्क में बेस्ट परफॉर्म करने के चक्कर में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी कमर पर ही चोट लगा ली थी और इलाज के लिए उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा था।
-
एजाज खान बिग बॉस में एक टास्क के दौरान खुद को जख्मी कर लिया था। इस टास्क की वजह से एजाज खान के हाथ में चोट लग गई थी। एजाज खान को लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था।
-
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे ईशान सहगल भी टास्क के दौरान अपनी नाक तुड़वा बैठे थे। नाक टूटने के बाद ईशान सहगल का गुस्सा फूट पड़ा था। ईशान ने माइशा पर खूब चिल्लाया था।
-
बिग बॉस 14 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी एक टास्क के दौरान छीना झपटी और धक्का मुक्की के दौरान घायल हो गए थे और उनके हाथ में चोट लग गई थी। Photos: Social Media
