-
अपनी एक्टिंग और अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको हैरान करने वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का आज जन्मदिन (Ranveer Singh Birthday) है। रणवीर आज 37 साल के हो गए हैं। आज रणवीर सिंह की गिनती भले ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स (Big Stars of Bollywood) में होती है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें काम पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी।
-
एक समय ऐसा था जब रणवीर सिंह काम पाने के लिए फिल्ममेकर्स का दिन-रात पीछा किया करते थे।
-
एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने यह खुलासा किया था और बताया था कि वह रेस्त्रां से लेकर नाइट क्लब तक फिल्ममेकर्स का पीछा किया करते थे।
-
जब भी इस दौरान उन्हें कोई फिल्ममेकर मिलता तो वह उनसे काम मांगा करते थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता था। (यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा पर अमेरिका में हुआ केस, बॉलीवुड के इन कलाकारों पर भी अमेरिका में दर्ज हो चुके हैं मामले)
-
रणवीर सिंह ने यह भी बताया था कि वह कई लोगों के फोन से फिल्ममेकर्स के नंबर चुराया करते थे ताकि उनसे एक बार बात कर सकें।
-
रणवीर के अनुसार वह स्ट्रगल के दिनों में अपना पोर्टफोलियो प्रोडक्शन हाउस में दिया करते थे लेकिन डायरेक्टर उसे फाड़कर डस्टबिन में फेंक देते थे।
-
रणवीर ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए वह पहली पसंद नहीं थे। जिस एक्टर को इसके लिए चुना गया था, उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। (यह भी पढ़ें: इस वजह से गर्लफ्रेंड की कहीं और शादी करने जा रहा था परिवार, यूं सिरे चढ़ा था सिंगर जावेद अली का प्यार)
-
इसके बाद डायरेक्टर इस फिल्म के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में थे जिसके बाद मुझे फोन आया था। फिल्म के ऑडिशन में मैं पास हो गया और मुझे यह फिल्म मिल गई। (All Photos: Ranveer Singh Instagram)