-  

बॉलीवुड स्टार्स ना सिर्फ महंगी कारों या बाइकों के शौकीन हैं बल्कि कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें महंगी साइकिल (Bollywood Celebs Expensive Cycle) का भी शौक है। इन साइकिलों की कीमत आपकी बाइक से भी कहीं ज्यादा है। हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पास जो साइकिल है, उसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
 -  
आयुष्मान खुराना की साइकिल की कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
 -  
शाहिद कपूर के पास जो साइकिल है, वह ढाई से तीन लाख रुपये के बीच है।
 -  
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की साइकिल करीब 5.5 लाख रुपये है।
 -  
डेजी शाह ‘जय हो’, ‘रेस 3’ व कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके पास 40 हजार रुपये कीमत की साइकिल है।
 -  
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की साइकिल 15 हजार रुपये की है। (All Photos: Social Media)