-
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार ()Raj Kumar) अपने स्टाइल और राजशाही शौक के लिए जाने जाते थे। उनकी हर चीज सलीके से और ब्रांडेड हुआ करती थी। बात उनके खुद के कपड़े और जूते की हो या किसी फिल्म की शूटिंग की, राजकुमार कभी सस्ती चीजों से समझौता नहीं करते थे। असली सोने के गहने से लेकर विदेशों से मंगाए गहने पहनने की जिद करने वाले राजकुमार बहुत कम पार्टियों में जाया करते थे, लेकिन जब जाते थे तो उससे पहले उनके भाई कुछ खास बातों की पहले ही तहकिकात कर आते थे। राजकुमार कैसी तहकिकात के बाद पार्टियों में जाते थे, आइए इससे पर्दा हटाएं।
-
राजकुमार ने अपनी कई फिल्मों में शूटिंग करने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें या तो कपड़े पसंद नहीं होते थे या विग।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-producer-k-razdan-had-filed-a-lawsuit-on-raj-kumar-also-written-book-narak-yatra/1731698/ "> तंग आकर निर्माता ने कर दिया था राजकुमार पर मुकदमा, कड़वे अनुभवों पर लिखी थी किताब ‘नरक यात्रा’ </a> )
-
राजकुमार शौकीन थे और वह अपने शौक और स्टाइल से समझौता नहीं करते थे और यही कारण था कि उनकी सारी ही विग विदेशों से आती थी। उसमें से कई विग वह खुद मंगाते थे।
-
सिगार का भी उनके पास बड़ा कलेक्शन था और फिल्मों में जो सिगार होते थे वह भी ब्रांडेट होते थे। देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से सिगार का कलेक्शन राजकुमार ने किया था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-used-to-deal-with-films-and-money-at-this-special-place/1716782/ "> इस खास जगह करते थे राजकुमार फिल्म और रुपयों की डील, पांच सौ रुपए के बड़े नोट ही करते थे स्वीकार </a> )
-
मायापुरी के पत्रकार अली पीटर जॉन बताते हैं कि राजकुमार जब भी किसी पार्टी में जाते थे तो सबसे पहले वह अपने भाई अग्रिम को वहां का जायजा लेने भेजते थे।
-
खास कर वह जिस ब्रांड की शराब पीते थे, उस ब्रांड की जानकारी अग्रिम से लेने के लिए बोलते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-who-lived-a-lifestyle-like-prince-used-to-do-this-work-in-us-club-in-colaba-every-evening/1715908/ "> प्रिंस जैसी लाइफस्टाल जीने वाले राजकुमार रोज शाम कोलाबा के यूएस क्लब में करते थे ये काम </a> )
-
राजकुमार ने एक पार्टी में अपने भाई को केवल ये चेक करने के लिए भेजा था कि उस पार्टी के आयोजन सच में उनकी ब्रांड की स्कॉच रख रहे हैं या नहीं।
-
बता दें कि राजकुमार के पार्टी में जाने या न जाने की बात इस बात पर निर्भर करती थी कि उनका भाई क्या रिपोर्ट देता है। राजकुमार के भाई अग्रिम फाइव स्टार होटल में काम किया करते थे।(All Photos: Social Media)