-
बॉलीवुड में अपनी अकड़ और रौब से अलग पहचान बनाने वाले राजकुमार (Raj Kumar) की जिंदगी बेहद अलग थी। फिल्मों में जिस तरह वह दमदार एक्टिंग करते थे, असल जिंदगी में भी वह उसी तरह की लाइफस्टाइल जीते थे। उनके हर काम का अपना अलग तरीका था। फिल्म के स्क्रिप्ट पढ़ने ही नहीं रुपये-पैसों की लेन देन के लिए वह एक खास जगह मीटिंग करते थे। उनकी सारी व्यवसायिक डील उनके मुताबिक और उनकी जगह पर होत थी। तो चलिए राजकुमार के दोस्त और फेमस पत्रकार अली पीटर जॉन (Ali Peter John) से उनसे जुड़ी इन बातों को जानें।
-
राजकुमार के कपड़े से लेकर उनके बालों के विग भी विदेशों से आते थे। बकायदा राजकुमार खुद तय करते थे कि वह किस फिल्म में क्या पहनेंगे और कैसी विग होगी। यह सब कुछ तय वह अपने घर नहीं बल्कि एक होटल में करते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-life-story-like-rajkumar-his-actress-did-not-get-last-slaute-from-her-fans-know-about-rajesh-khanna-actress-tragic-death/1716474/"> गुपचुप तरीके से ठेले पर उठी थी अर्थी, तलाक के बाद नशे में डूब गई थीं राजकुमार की ये एक्ट्रेस</a> )
-
राजकुमार का पसंदीदा एक ही होटल था जहां वह अपने जीवन के सारे व्यवसायिक फैसले लिया करते थे। मायापुरी के लेखक अली पीटर जॉन बताते हैं कि राज कुमार कभी छोटे नोट नहीं लेते थे।
-
अली बताते हैं कि राजकुमार हमेशा अपने घर के पास स्थित ज्वैल ऑफ इंडिया रेस्तरां में अपनी मीटिंग्स और पैसों को लेकर डील की और अपनी फीस को केवल पाँच सौ रुपए के बड़े नोटों में नकद और सभी पैसों में स्वीकार किया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-who-lived-a-lifestyle-like-prince-used-to-do-this-work-in-us-club-in-colaba-every-evening/1715908/"> प्रिंस जैसी लाइफस्टाल जीने वाले राजकुमार रोज शाम कोलाबा के यूएस क्लब में करते थे ये काम</a> )
-
बता दें कि राजकुमार की फिल्म हिट हो या फ्लाप वह अपनी फीस में इजाफा कर देते थे। फ्लाप फिल्मों के बाद भी वह अपनी फीस अगली फिल्म में 500 रुपये बढ़ा दिया करते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajkumar-kumar-saw-the-picture-of-rajkumar-he-removed-his-shoes/1715045/"> जब राजेंद्र कुमार की तस्वीर स्टूडियो में लगी देखकर राजकुमार ने उतार दिए थे अपने जूते</a> )
-
राजकुमार का कहना था कि फिल्में फ्लाप होती हैं ,वह नहीं। (All hotos; Social Media)
