-
बॉलीवुड में राजकुमार (Raj Kumar) के साथ काम करने वाले कलाकार शायद ही उनके मजाक से बच सकें हो। बात धर्मेंद्र (Dharmendra) की हो या मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की, सभी राजकुमार की चुटकीली बातों का शिकार हुए थे। हालांकि, सभी जानते थे कि राजकुमार बेहद साफ दिल थे और वह कुछ भी बोल देते थे। इसलिए कलाकार उनकी बातों का बुरा नहीं मानते थे। राजकुमार ऐसे व्यक्ति थे जिन्हाेंने अपने जीवन ही नहीं मौत के बाद की भी प्लानिंग पहले ही कर ली थी। ये बात डायरेक्टर मेहुल कुमार ने खुद बताई थी।
-
बॉलीवुड की कई फिल्में राजकुमार ने मेहुल कुमार के डायरेक्शन में की थीं और ऐसी ही एक फिल्म थी, ‘मरते दम तक’। इसे भी पढ़ें-शादीशुदा इस एक्ट्रेस को जब राजकुमार ने कर लिया था किस, पति ने ऐसे दिखाई थी नाराजगी
-
मेहुल कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में राजकुमार के मौत का एक सीन फिल्माया जा रहा था। इसे भी पढ़ें- राजकुमार ने जब वहीदा रहमान के घर जाकर भी खाने से कर दिया था इंकार, कारण जान हो जाएंगे हैरान
-
मेहुल कुमार का कहना था कि इस सीन में राजकुमार ने जानबूझ कर खुद को मरा डिक्लेयर करवाने पर मजबूर किया था। उनका कहना था कि राजकुमार अपनी मौत का ये सीन महसूस करना चाहते थे। एक तरह से ये उनकी मौत का रिहर्सल था।
-
मेहुल कुमार ने बताया कि जब श्मशान के लिए शवयात्रा निकली तो गाड़ी में राजकुमार को लिटाया और जब उन्हें फूलों के हार वह चढ़ाने गए तो राजकुमार ने जो कुछ कहा था वह उन्होंने अपनी मौत के बाद सच साबित कर दिया था।
-
राजकुमार ने मेहुल कुमार से कहा था, ‘जानी अभी पहना लो हार, जब जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब गए।’ इसे भी पढ़ें- राजकुमार ने जब मनीषा कोइराला को उदास देखकर कहा था- फिल्में तो ये बंदर टाइप डायरेक्टर बनाते हैं
-
मेहुल ने बताया कि उस वक्त तो वह इसे मजाक ही समझे थे, लेकिन असल में जब वह गए तो किसी को कानो कान खबर नहीं लग पाई थी। सूचना तब मिली जब उनकी अंत्येष्टी भी हो चुकी थी।
-
मेहुल कुमार का कहना था कि राजकुमार ने अपनी मौत की प्लानिंग बहुत पहले ही कर ली थी कि उनकी मौत के बाद क्या और कैसे होना है। इसे भी पढ़ें- राजकुमार ही नहीं, इन फेमस स्टार्स की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ था बॉलीवुड का कोई सितारा
-
Photos : Social Media