-
पूर्व प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इमरजेंसी के समय (Emergency Time) वह काम किया था, जिसकी उम्मीद कभी राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) या इंदिरा ने नहीं की थीं। सोनिया अपनी सास की परेशानी और डर को देखते हुए घर की कई जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर उठा लिया था। इसमे से एक काम था खाना बनाना। सोनिया इटेलियन खाना बनाना तो जानती थीं, लेकिन अपनी सास के लिए उन्होंने भारतीय खाना बनाना तक सीख लिया था। तो चलिए जानें कि ऐसा क्या कारण था कि सोनिया ने अचानक से किचन की जिम्मेदारी संभाल ली थी।
-
1977 के आम चुनाव में हार के बाद इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री आवास खाली करना पड़ा था। वे अपने पूरे परिवार के साथ 12, विलिंगटन क्रिसेंट में रहने चली गई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sonia-gandhi-had-given-an-ultimatum-to-separate-from-rajiv-gandhi-she-was-ready-to-go-to-italy/1742576/"> जब सोनिया गांधी ने राजीव गांधी को दे दिया था अलग होने का अल्टीमेटम, इटली जाने के लिए हो गई थीं तैयार </a> )
-
इसी दौरान इलाहाबाद में सड़क दुर्घटना में इंदिरा के पारिवारिक रसोइए की मौत हो गई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/manoj-kumar-did-not-shoot-for-the-whole-day-with-hema-malini-who-returned-after-marrying-dharmendra/1736851/ "> पार्टी और शॉपिंग की शौकीन थीं कभी सोनिया गांधी, देवरानी मेनका गांधी संग कुछ ऐसे रहे हैं संबंध</a> )
-
मेनका ने अपनी जेठानी सोनिया के लिए कहा था कि, वह जहां तक सोनिया को जानती हैं, यह सब कुछ संपत्ति और दौलत के लिए किया गया था।
-
सोनिया गांधी को पता था कि इंदिरा गांधी को कुरकुरी भिंडी बहुत पंसद है। सोनिया ने इसे बनाना सीखा और इंदिरा के लिए वह बनाती थीं
-
राजीव गांधी के साथ उनका पूरा मोटरकेड भी था। उस वक्त एसपीजी इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थी कि सोनिया अपने कार में बैठेंगी या पीएम की कार में। लेकिन जब वह पीएम राजीव गांधी की कार में बैठीं तो सोनिया के सुरक्षाकर्मी भी उसी मोटरकेड में साथ साथ चलने लगे थे।
-
इंदिरा गांधी को भी पता था कि सोनिया को शॉपिंग करना पसंद है तो वह जब भी फ्री होती थीं, साेनिया गांधी के साथ शॉपिंग करने निकल जाती थीं।
-
यह सब देखकर इंदिरा गांधी बेहद खुश हो गई थीं। वह सोनिया की खूब तारीफ किया करती थीं और इंदिरा की आदर्श बहू की संज्ञा तक दे दी थी। (All Photos: Social Media)
