-

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के तो अनगिनत दीवाने रहे हैं, लेकिन इन दीवानों के राजेश भी कम फैन नहीं थे। खास कर अपने भोपाली फैन के राजेश खन्ना खुद कायल थे। राजेश खन्ना का अपने फैन बटनलाल कुशवाहा से आत्मिक संबंध कैसे बना और क्या था इन दोनों के बीच रिश्ता आइए आपको बताएं।
-
बटनलाल कुशवाहा राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर हर साल केक और मिठाईयां आज भी बांटते हैं और एक समय ऐसा जब वह उनके हर जन्मदिन पर सोने की अंगूठी लेकर मुंबई जाया करते थे।भोपाल के रंगमहल में पान की दुकान चलाने वाले बटनलाल ने अपना सरनेम ही खन्ना कर लिया है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dimple-kapadia-get-pregnant-at-the-age-of-16-leave-husband-rajesh-khanna-without-divorce-tina-ambani-sunny-deol/1704176/"> 16 की उम्र में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, छोड़ा राजेश खन्ना का घर लेकिन कभी नहीं दिया तलाक </a>
-
बटनलाल राजेश खन्ना को भगवान की तरह पूजते हैं। उनके जन्मदिन पर बटनलाल मुंबई उनके घर मिठाई और सोने की अंगूठी लेकर जाते थे। वे राजेश खन्ना को अपने हाथों से अंगूठी पहनाते और मिठाई खिलाते। वे हर बार दो सोने की अंगूठी एक जैसी बनवाते थे। जिस पर बी और के लिखा होता था यानी बटनलाल और खन्ना।
-
राजेश खन्ना जब भी भोपाल आते तो अपने इस फैन की दुकान पर जरूर आते थे। उनकी दीवानगी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है, उन्होंने 15 वर्ष की लड़की से शादी सिर्फ इसलिए की थी, क्योंकि जब राजेश खन्ना ने शादी की थी उस वक्त डिंपल कपाड़िया की उम्र भी सिर्फ 15 साल थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-secrets-naseeruddin-shah-father-in-law-was-tailor-of-dimple-kapadia-husband-married-to-this-famous-actress/1703975/"> राजेश खन्ना के दर्जी थे नसीरुद्दीन शाह के ससुर, काका के कारण हुए मशहूर, एक्ट्रेस से रचाई थी शादी</a>
-
1966 में आई राजेश खन्ना की फिल्म राज देखने के बाद बटनलाल काका के मुरीद हो गए थे। बटनलाल ने अपने दुकान का नाम सुपरस्टार राजेश खन्ना रखा है।
-
सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना भले ही 18 जुलाई 2012 को दुनिया को विदा कर गए लेकिन बटनलाल उन्हें आज भी अपने जेहन में जिंदा रखे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक मेरी सांस चलती रहेगी ये दोस्ती जिंदा रहेगी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-twinkle-khanna-father-illness-cause-closeness-between-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-and-kaka-ex-anju-mahendru/1703191/"> राजेश खन्ना की बीमारी डिंपल और अंजू को लाई करीब, अंतिम दिनों में पत्नी और प्रेमिका दोनों रहीं साथ </a>
-
बटनलाल ने बताया था कि काका की मौत के बाद उनके घर में तीन दिन तक चूल्हा नहीं जला था। बटन लाल राजेश खन्ना के ऐसे दीवाने हैं कि उन्होंने कभी किसी दूसरे एक्टर की फिल्म नहीं देखी, न ही परिवार के किसी सदस्यों को देखने देते हैं। अपनी पत्नी को भी उन्होंने पहली बार राजेश खन्ना की ही फिल्म दिखाई थी
-
यह काका के प्रति दीवानगी ही है कि बटनलाल हर फिल्म देखने बैंड बाजे के साथ टाकीज जाते थे। हर फिल्म का पहला शो वे इसी अंदाज में नाचते-गाते जाते थे। फिल्म प्रेमनगर को टाकीज में 111 बार देख चुके हैं। (All Photos: Social Media)