-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का तमगा अपने सिर सजाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का 18 जुलाई 2012 की 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के मन में जिंदा हैं। काका (Kaka) ने अपने जीवन काल में जिस स्टारडम को जिया उसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अब तक नहीं पा सके हैं। काका के नाम केवल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता होने का तगमा ही नहीं था, बल्कि उनके नाम पर बहुत सी चीजें शुरू हुई थीं। तो चलिए जानें की सुपरस्टार के तगमे के साथ काका के नाम क्या कुछ रिकार्ड रहा है, जिसे बिग बी भी नहीं तोड़ सके हैं।
-
काका जब निधन हुआ तो पूरी मुंबई नगरी ही उनके शवयात्रा में उमड़ पड़ी थी। ये हुजूम बता रहा था कि काका के चाहने वाले कभी कम नहीं हुए, भले ही अंत समय में उनकी फिल्मे न चली हों। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-live-in-partner-anita-advani-claims-kaka-presented-mangalsutra-and-applied-sindoor/1738831/ "> ‘राजेश खन्ना ने मंगलसूत्र भेंटकर मेरी मांग में भरा था सिंदूर’- लिव-इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने किया था दावा </a> )
-
काका के सिर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार ताज आसानी से नहीं सजा था, लेकिन जब सजा तो इसे तोड़ पाने वाला अब तक कोई बॉलीवुड में सामने नहीं आया है।
-
भले ही राजेश खन्ना का स्टारडम अमिताभ बच्चन के आने से कम हुआ, लेकिन एक रिकार्ड आज भी बिग बी नहीं लांघ सके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-rekha-relationship-when-akshay-kumar-mil-and-sunny-deol-ex-dimple-kapadia-warn-amitabh-bachchan-love-for-stay-away-with-her-husband/1737895/ "> डिंपल कपाड़िया ने दे डाली थी राजेश खन्ना से दूर रहने की धमकी, ‘काका’ संग कुछ ऐसे थे रेखा के संबंध </a> )
-
राजेश खन्ना की 1969 से 1971 तक लगातार 15 फिल्में सुपरहिट ही नहीं, बल्कि 'ब्लॉकबस्टर' रहीं, जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है। ये रिकार्ड सदी के महानायक अमिताभ भी नहीं तोड़ पाए हैं।
-
राजेश खन्ना का फिल्मी सफर 1966 से शुरू हुआ और उनकी 74 फिल्मों ने 'गोल्डन जुबली' मनाई, जिसमें से 48 फिल्में ऐसी रहीं जो सिनेमाघरों में 75 सप्ताह पूरे करके 'प्लेटिनम जुबली' तक पहुंचीं। उनकी 22 फिल्मों ने 'सिल्वर जुबली' भी मनाई।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-live-in-partner-anita-advani-told-that-kaka-was-not-related-to-dimple-kapadia-akshay-kumar-twinkle-khanna/1737412/ "> राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर अनीता आडवाणी का खुलासा- पत्नी ही नहीं, बेटियों से भी नहीं था काका को लगाव </a> )
-
राजेश खन्ना को तीन बार फिल्मफेयर का 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का अवॉर्ड मिला था और 2005 में फिल्मफेयर का 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड खुद उन्हें अमिताभ बच्चन ने दिया था। काका की मौत के बाद उन्हें 2013 में 'पद्मभूषण' भी मिला था।
-
बता दें कि काका के नाम से 2013 में ही डाक विभाग ने 5 रुपए का डाक टिकट भी जारी किया था। (All Photos: Social Media)
