-  

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की एक्ट्रेस रही मुमताज (Mumtaz) अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और महंगी हीरोइनों में से एक थीं। राजेश खन्ना के बाद उनकी जोड़ी फिरोज खान (Firoz Khan) के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई थी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। बाद के दिनों में फिरोज खान मुमताज के समधी बन गए। मुमताज की बड़ी बेटी ने फिरोज के बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) से शादी की है, लेकिन एक समय ऐसा था जब फिरोज खान खुद मुमताज से शादी करना चाहते थे।
 -  
मुमताज अपने जमाने की बोल्ड हीरोइनों में गिनी जाती थीं, लेकिन उन्होंने केवल एक फिल्म में बोल्ड सीन दिए थे।( हिंदू से राजेश खन्ना की इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की है शादी, पति के विवाहेतर संबंध पर कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग )
 -  
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मुमताज ने बताया था कि फिरोज खान के साथ वह फिल्म अपराध में काम कर रही थीं। इस फिल्म में फिरोज ने उनसे बिकनी पहनने का अनुरोध किया था।
 -  
मुमताज ने बताया कि इससे पहले वह केवल स्वमिंग सूट पहनी थीं, लेकिन बिकनी इस एक फिल्म में ही पहना था।(कभी राजेश खन्ना की खास दोस्त मुमताज से प्यार करते थे फिरोज खान, किस्मत ने बना दिया समधन )
 -  
मुमताज का कहना था कि उनकी जांघों मोटी थीं और वह बिकनी में अच्छी नहीं लगती, लेकिन फिरोज ने उनसे कहा था कि अगर सीन शूट के बाद उन्हें अच्छा नहीं लगा तो वह उसे हटा देंगे।( अमिताभ बच्चन के लिए जब मुमताज ने छोड़ दी थी अपनी मर्सिडीज कार, पढ़ ली थी बिग बी के मन की बात )
 -  
मुमताज ने बताया कि जब सीन उन्होंने देखा तो उन्हें यकीन हुआ कि सच मायने में वह बहुत सेक्सी लग रही थीं।
 -  
(All Photos: Social Media)