-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर सबको चौका दिया था। अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) के साथ चले लंबे अफेयर के बाद डिंपल से शादी काका की लंबी नहीं चली थी। काका और डिंपल के बीच दूरियां धीरे-धीरे बढ़ती गई थीं और बाद में डिंपल अपनी दोनों ही बेटियों यानी ट्विंकल खन्ना () और रिंकी खन्ना ()को लेकर अलग हो गई थीं। राजेश का अपनी बेटियों से बेहद लगाव रहा था, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काका ने अपनी छोटी बेटी रिंकी की पांच महीने तक शक्ल नहीं देखी थी। क्यों? इसके बारे में डिंपल ने ही खुद चौकाने वाला खुलासा किया था। आइए जाने।
-
डिंपल कपाड़िया ने शादी के कुछ साल बाद ही ट्विंकल को जन्म दिया था और ट्विंकल के जन्म के कुछ साल बाद रिंकी का जन्म हुआ था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-cry-all-night-while-sitting-by-the-sea-friend-bhupesh-rasin-opened-secret/1730877/"> समुद्र के किनारे बैठकर सारी रात रोते थे राजेश खन्ना, दिल में था इस बात का दर्द</a> )
-
‘फिल्मीबीट डॉट कॉम’ व ‘बैंगलोर मिरर’ वेबसाइट के मुताबिक राजेश खन्ना ने रिंकी की शक्ल एक खास वजह से नहीं देखी थी।
-
राजेश खन्ना हमेशा से डिंपल से एक बेटा चाहते थे। पांच महीने तक रिंकी की इसी वजह से शक्ल नहीं देखी थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/before-died-dimple-kapadia-husband-and-actor-rajesh-khanna-recorded-this-painful-message/1730531/">मरने से कुछ दिन पहले राजेश खन्ना ने रिकार्ड किया था ये इमोशनल मैसेज, जानें क्या कह गए थे ‘काका’</a> )
-
डिंपल और काका के बीच कई समस्याओं में एक और ये समस्या भी शामिल हो चुकी थी।
-
बता दें कि जीवन के अंतिम वर्षों में राजेश खन्ना ने डिंपल से अपनी हर गलितयों के लिए माफी भी मांगी थी। जब वह बहुत बीमार थे तब डिंपल कपाड़िया उनकी देखभाल के लिए आशीर्वाद में रहने आ गई थीं।(All Photos: social Media)
-
डिंपल अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थीं और वहीं रिंकी और डिंपल की परवरिश भी हुई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-talked-about-affair-with-tina-munim-due-to-his-separation-from-dimple-kapadia/1731791/"> राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से अलगाव पर कहा था- जख्म पर मरहम की तरह थीं टीना मुनीम</a> )
-
बता दें कि जीवन के अंतिम वर्षों में राजेश खन्ना ने डिंपल से अपनी हर गलितयों के लिए माफी भी मांगी थी। जब वह बहुत बीमार थे तब डिंपल कपाड़िया उनकी देखभाल के लिए आशीर्वाद में रहने आ गई थीं।(All Photos: social Media)