-
Rajesh Khanna, Mumtaz : बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना पर्दे पर बेहद रोमांटिक और इमोशनल भूमिकाएं निभाते थे। हंसते-मुस्कराते इस एक्टर को देख कर शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि अपने बुरे दौर में ये एक्टर न केवल जिद्दी हो गया था, बल्कि काफी गुस्सा भी करने लगा था। राजेश खन्ना को उनकी बीमारी और गिरते स्टारडम ने तोड़ दिया था और यही कारण था कि अंतिम दिनों में राजेश खन्ना के व्यवहार से उनका स्टाफ डरने लगा था।
-
राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। एक समय ऐसा भी था जब राजेश की एक साथ कई फिल्में हिट हुई थीं।
-
अपने करियर के बुलंदियों पर भी राजेश को उनके को-स्टार मूडी बताते थे।
-
राजेश कभी बेहद खुश होते थे तो बेशकिमती तोहफे तक अपने स्टाफ को दे दिया करते थे, लेकिन गिरते स्टारडम ने उन्हें बदल दिया था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mumtaz-told-rajesh-khanna-had-many-fractures-in-his-last-days/1687067/ "> अंतिम दिनों में राजेश खन्ना को हुआ था कई फ्रेक्चर, मुमताज ने किया था खुलासा </a>
-
राजेश खन्ना की खास दोस्त मुमताज ने बीबीसी को बताया था कि राजेश अपने बुरे दौर में बेहद गुस्सैल और जिद्दी हो गए थे।
-
मुमताज ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना को हर काम सलीके से चाहिए होता था। अगर कोई सामान या काम सलीके से न हुआ हो तो वह बहुत गुस्सा करते थे।
-
राजेश खन्ना का स्टाफ उनके गुस्से से कांपता था। इतना ही नहीं कई बार राजेश खन्ना अपने खाने की प्लेट तक फेंक दिया करते थे।
-
मुमताज बताती हैं कि स्टारडम खत्म होने और बीमारी के बाद राजेश टूट गए थे। कई बार वह बिलकुल बच्चों की तरह जिद्द करने लगते थे।
-
दिन भर गुस्सा और शाम होते ही वो बिलकुल बच्चे बन जाते थे और कभी आइसक्रीम खाने तो कभी छोले-भटूरे खाने की डिमांड करने लगते थे।
-
मुमताज ने बताया कि अंतिम दिनों में राजेश कभी अपने गाने ‘मेरे सपनों की रानी’ पर नाचने लगते तो कभी काफ़ी धार्मिक बन जाते थे। वह घर में पूजा-पाठ भी करते थे।
-
राजेश खन्ना अपने अंतिम दिनों में इतने अकेले हो गए थे कि उन्हें अकेलेपन से ही डर लगने लगा था।
