-
जिस बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)की एक झलक पाने के लिए लड़कियां दीवानी थीं, लेकिन उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) शादी कर पछताने लगी थीं। एक इंटरव्यू में डिंपल ने कहा था कि राजेश संग शादी के बाद जीवन की खुशियां खो गई थीं। शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि डिंपल और काका यानी राजेश की जिंदगी की खुशियां काफूर हो गई थीं? डिंपल ने खुद इस राज से पर्दा हटाया था।
डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) के साथ रिलेशन में थे, लेकिन अंजू, राजेश के चिड़चिड़े स्वभाव और मतभेदों के बाद अलग हो गई थीं। इसके बाद काका और टीना मुनिम के साथ अफेयर की बात सामने आई थी। अंतिम दिनों में काका के साथ अनिता आडवाणी भी रही थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-did-not-give-property-to-dimple-kapadia-twinkle-khanna-had-got-the-right/1724596/"> मरने से पहले राजेश खन्ना ने किया था बड़ा फैसला, डिंपल कपाड़िया की जगह बेटियों को दिया था ये अधिकार</a> ) -
इसके बाद राजेश खन्ना का दिल डिंपल कपाड़िया पर आ गया। उस समय डिंपल की उम्र 16 थी और राजेश खन्ना 31 साल के थे। उम्र को दरकिनार कर दोनों ने मार्च 1973 में शादी कर ली।
-
शादी के बाद कुछ साल तक कपल की जिंदगी बेहतर रही। शादी के बाद एक इंटरव्यू में डिंपल ने तब कहा था कि, राजेश खन्ना से शादी करना उनके लिए सबसे बड़ा ईश्वर का उपहार था। उन्हें नहीं लगता कि उनकी सफलता इस सुपरस्टार से शादी करने के लिए उतनी ही अधिक थी। वह उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं और ये सपना सच होने जैसा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
शादी के कुछ दिन बाद ही राजेश और डिंपल के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं, इसके पीछे एक नहीं कई वजहें थीं। राजेश के अफेयर की खबरे, उनका स्वभाव और डिंपल के साथ समय न बीताना आदि।
-
1985 में डिंपल कपाड़िया ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू किया था और इसमें तब उन्होंने अपने दिल के दर्द को बयां किया था। डिंपन ने कहा था कि, जिस दिन मैंने और राजेश ने शादी की, उस दिन हमारे घर में जीवन और खुशियां खत्म हो गईं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-shabana-azmi-relationship-when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-husband-slammed-javed-akhtar-wife-over-a-comment/1718096/"> तुम बहुत घमंडी हो- शबाना आजमी ने किया कमेंट, डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना ने यूं दिया था जवाब</a> )
-
डिंपल और राजेश एक-दूसरे से अलग हो गए थे, लेकिन डिंपल राजेश के पक्ष में रहीं और कठिन दौर से गुजरने तक उनका समर्थन किया। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद डिंपल और हमेशा सामाजिक समारोहों, राजनीतिक रैलियों या बेटियों की शादी के समय साथ खड़े रहे। (All Photos: Social Media)