-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को अपनी मौत का अहसास हो चुका था और यही कारण था कि उन्होंने अपने जीते जी ही अपनी दोनों बेटियों यानी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinky Khanna) को कई अधिकार दे दिए थे। राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को ही नहीं, दोनों दामाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और समीर सरन (sameer saran) को भी इन अधिकारों से वंचित कर दिया था। राजेश और डिंपल ने कभी एक-दूसरे से तलाक तो नहीं लिया था, लेकिन इनके संबंध में बहुत अच्छे नहीं थे। यही कारण था कि राजेश खन्ना और डिंपल एक साथ नहीं रहते थे। मरने से पहले राजेश खन्ना ने क्या फैसला लिया था आइए, इसके बारे में आपको भी बताएं।
-
काका यानी राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में डिंपल कपाड़िया,अंजू महेंद्रू और अनिता आडवानी साथ थीं। डिंपल राजेश के साथ उनके बंगले आशीर्वाद में उनकी देखभाल के लिए आ गई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-amitabh-bachchan-relationship-when-jaya-bachchan-husband-tried-to-replace-akshay-kumar-mil-husband-and-mumtaz-actor/1722108/"> राजेश खन्ना को फिल्म से निकलवाना चाहते थे अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया के पति ने खोला था राज</a> )
-
राजेश खन्ना और डिंपल के संबंध सामान्य नहीं थे, लेकिन जहां भी दोनों को जरूरत होती थी वह साथ खड़े रहते थे।
-
राजेश खन्ना का अपनी बेटियों के साथ बेहद अच्छा संबंध रहा था और यही कारण था कि अपने मरने से पहले ही काका ने बहुत से अधिकार सिर्फ अपनी बेटियों को दिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
राजेश खन्ना को अपनी मौत का अहसास हो गया गया था इसलिए उन्होंने एक वसीयत बनवा ली थी। 29 जुलाई 2012 की जागरण डॉट कॉम के रिपोर्ट के अनुसार इस वसीयत के अनुसार राजेश ने अपनी संपत्ति का हक केवल अपनी दो बेटियों को दिया था।
-
राजेश खन्ना ने अपने तमाम निवेश और बैंक अकाउंट एक्सेस करने का हक केवल दोनों बेटिया ट्विंकल खन्ना व रिंकी को दे दिया था। वसीयत राजेश खन्ना, डिंपल कपाडिया, दामाद अक्षय कुमार व कुछ खास दोस्तों और फैमिली डॉक्टर दिलीप वालवकर के सामने पढ़ी गई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-shabana-azmi-relationship-when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-husband-slammed-javed-akhtar-wife-over-a-comment/1718096/"> तुम बहुत घमंडी हो- शबाना आजमी ने किया कमेंट, डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना ने यूं दिया था जवाब</a> )
-
बता दें कि राजेश खन्ना ने अपनी संपत्ति का कुछ भी हिस्सा डिंपल के नाम नहीं किया था। (All Photos: social Media)