-
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और यश चोपड़ा के बेटे करण जौहर (Karan Johar) बचपन से एक-दूसरे के दोस्त थे। टीनएज करण को ट्विंकल पर क्रश भी था और ये बात खुद ट्विंकल और करण ने भी बताई है। ट्विंकल खन्ना की पहली किताब 'Mrs Funnybones' के लॉन्चिंग के मौके पर बताया था कि करण उनके लिए इतने डेडिकेटेड थे कि वह जो कहती थी मान लेते थे। एक बार ट्विंकल ने करण ऐसी सलाह दी की उनकी जान पर ही बन आई थी। आइए जानें क्या था ये किस्सा।
-
ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि करण जौहर उन्हें पसंद किया करते थे और बाद में करण जौहर ने भी इसे कन्फर्म किया कि उन्हें लाइफ में बस एक ही लड़की से प्यार हुआ है और वह थीं ट्विंकल। दोनों के बीच का यह कनेक्शंस बचपन के दिनों से था। आज भी दोनों अच्छे फ्रेंड्स हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-seperated-without-divorce-when-actor-tell-akshay-kumar-mil-daughter-twinkle-to-keep-4-boyfriends-at-a-time/1625829/"> राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा था- एक साथ 4 बॉयफ्रेंड रखना, बताया था कारण</a>
-
ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब में अपने और करण के बचपन के दिनों के बारे में बताया है कि करण जौहर को उनपर जबरदस्त क्रश था। करण ने अपने प्यार का इजहार भी किया था। करण ने भी स्वीकार किया था कि ट्विंकल ऐसी इकलौती लड़की थीं जिनसे उन्हें प्यार हुआ था।
-
ट्विंकल खन्ना के फेस पर कभी हल्की मूंछें नजर आती थीं और वे मूंछें करण को वह बहुत हॉट लगती थीं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-mahesh-bhatt-wanted-to-make-rajesh-khanna-daughter-twinkle-an-actress-in-daddy/1666407/ "> महेश भट्ट राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल को बनाने चाहते थे एक्ट्रेस, जलन में पूजा भट्ट ने साइन की थी फिल्म </a>
-
एक बार का किस्सा ऐसा भी था कि करण जौहर बोर्डिंग स्कूल में थे और वह ट्विंकल से मिलना चाहते थे। करण स्कूल से भागना चाहते थे, क्योंकि करण उनसे मिलना चाहते थे। पहले वह अपने स्कूल के गेट से निकल रहे थे, लेकिन पकड़ लिए गए। तब करण ने ट्विंकल से आइडिया मांगा।
-
ट्विंकल ने बताया, 'हम पहाड़ के एक छोर पर थे, इसलिए मैंने करण से कहा कि लुढ़कते हुए पहाड़ से नीचे जाओ और नाव लेकर वहां से भाग जाओ। करण ने ट्विंकल की बात मान ली और पहाड़ी से जान हथेली पर लेकर लुढ़कने लगे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-naseeruddin-shah-call-dimple-kapadia-husband-poor-actor-akshay-kumar-wife-twinkle-khanna-slammed-like-this/1665854/"> राजेश खन्ना को नसीरुद्दीन शाह ने कहा था घटिया एक्टर, तब बेटी ट्विंकल ने दिया था करारा जवाब</a>
-
ट्विंकल से मिलने की आस करण की तब टूट गई जब वह नीचे आते ही पकड़ लिए गए। ट्विंकल ने बताया था कि इसके बाद करण को वापस पहाड़ चढ़ कर जाना पड़ा और ये चढ़ाई कम से कम दो घंटे थी। (All Photos: Social Media)
