-
अखिलेश यादव लगातार राजा भैया पर हमला करते रहे हैं, लेकिन राजा भैया ने लंबे समय से चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन कुंड में आकर जब अखिलेश यादव ने अपनी जनसभा में विधायक पर तंज किया तो राजा भैया को ये नागवार गुजरा। अब राजा भैया भी एक्शन मोड में आ गए हैं।
-
राजा भैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि वह हमेशा मर्यादा में रह कर बात करते रहे हैं। उनकी जुबान कभी गंदी राजनीति का शिकार नहीं हुई।
-
राजा भैया का कहना था कि अब वह बहुत बर्दाश्त कर लिए और एक नेता को जवाब देना जरूरी हो गया है।
-
राजा भैया ने अखिलेश यादव का नाम लेने की जगह एक नेता शब्द का प्रयोग किया।
-
राजा भैया का कहना था कि अगर नेता को यह गलतफहमी है कि सपा जीत रही है तो वह बता दें कि न तो सपा जीतेगी और न वह इसे जीतने देंगे।
-
राजा भैया का कहना था कि कुंडा ऐसा विधानसभा क्षेत्र हैं जहां कभी चुनाव के दौरान हिंसा नहीं हुई है।
-
बता दें कि अखिलेश यादव के कुंडा में कुंडी लगाने का बयान राजा भैया को नागवार गुजारा था।
-
इससे पहले भी अखिलेश ने राजा भैया को पहचानने से इंकार कर दिया था और एक सवाल के जवाब में पूछा था कि कौन राजा भैया?
-
इन सभी बातों से राजा भैया के अंदर लंबे समय से रोष था और अंत में वोटिंग से ठीक पहले उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला कर दिया।
-
बता दें कि राजा भैया के खिलाफ कुंडा से उनके दोस्त रहे गुलशन यादव खड़े हैं। Photos: Social Media
