-
कुंडा के विधायक राजा भैया को बाहुबली कहा जाता है, लेकिन वह खुद को बाहुबली कहे जाने से कभी सहमत नहीं रहे हैं। यही नहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में राजा भैया ने बताया कि उन पर केवल एक केस है और वह अपने हलफनामें में भी इसी एक केस का जिक्र करेंगे।
-
राजा भैया ने ‘द लल्लनटॉप’ के खास चुनावी शो ‘जमघट’ में अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बात की थी और बताया की मायावती के राजकाज में चूरन की तरह मुकदमे बांटे गए थे।
-
राजा भैया ने बताया कि तीन नवंबर 2003 में उनकी गिरफ्तारी से पहले ही उन्हें इस बात का अंदेशा हो चुका था कि उनके लिए जेल जाने का रास्ता तैयार किया जा रहा है।
-
राजा भैया ने बताया कि जेल जाने से डेढ़ महीना पहले से ही उन पर कुंडा में जितने भी केस दर्ज होते थे अकारण ही उनमें उनका नाम भी शामिल होता था।
-
राजा भैया का कहना था कि हत्या, डकैती, चोरी जैसे हर छोटे-बड़े एफआईआर में उनका नाम शामिल होता था।
-
राजा भैया ने बताया कि ये सारे ही मुकदमे फर्जी थे और ट्रायल में इन्हें गलत पाया गया था। अब केवल उन पर एक ही मुकदमा है।
-
राजा भैया पर 19 दिसम्बर 2010 को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बसपा नेता मनोज शुक्ला के अपहरण का मामला दर्ज है। राजा भैया का कहना था कि वह अपने हलफनामें में भी इसी एक केस का जिक्र करने वाले हैं।
-
बता दें कि, साल 2020 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का कारण सरकार से पूछा था, तब बीजेपी सरकार ने कोर्ट को बताया था कि राजा भैया से जुड़ा कोई भी मुकदमा राज्य सरकार ने वापस नहीं लिया है। Photos: Social Media