-
कुंडा के विधायक और भदरी राजघराने के वारिस राजा भैया का राजशाही ठाठ और शौक भी कम नहीं हैं। घुड़सवारी, शूटिंग और माइक्रो एयर क्राफ्ट उड़ाने का शौक उन्हें विरासत में मिला है। एक इंटरव्यू में राजा भैया ने अपने राजघराने के एक अनोखा किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके राजघराने की तीन पीढ़ी एक हादसे का शिकार होती रही है।
-
कुंडा स्थित बेंती किले में राजा उदय प्रताप सिंह के साथ ही राजा भैया और उनका परिवार भी रहता है।
-
राजा भैया ने बताया था कि आजादी से पहले
हिंद फ्लाइंग क्लब और अवध फ्लाइंग क्लब ग्रैंड फादर ने स्थापित किया था। इसी स्थान पर आज अमौसी एयरपोर्ट है। -
राजा भैया का कहना था कि उनके दादा ने जब देश आजाद हुआ था तो एयरक्राफ्ट से ही पैंफ्लेट ड्राप कर गांव वालों को झंडारोहण के लिए एक जगह एकत्र किया था।
-
राजा भैया ने बताया कि उनके दादा-दादी और पिता जी ट्रेंड पायलट रहे हैं और वह भी माइक्रो एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
-
राजा भैया ने बताया था कि उनके राजघराने की तीन पीढ़ी का एयरक्राफ्ट क्रैश हो चुका है। उनके दादा, पिता और वह एयरक्राफ्ट क्रैश के शिकार हुए हैं।
-
राजा भैया ने बताया था कि यह भी एक अनोखा इतिहास है कि तीनों पीढ़ी क्रैश में बच गई और मामुली चोट ही आई।
-
कुंडा विधायक का कहना था कि एंडवचेर्स स्टपोर्ट्स में जान का खतरा रहता है, लेकिन एडवेंचर का मतलब ही है साहसिक काम।
-
Photos: Social Media
