-
एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) अपनी बेस्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। कुछ दिनों पहले ही में जी5 फिल्म अर्ध (Ardh) में नजर आए थे। इसमें वह पैसों और एक्टिंग के लिए महिला का रूप ले लेते हैं। इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
-
राजपाल यादव के स्ट्रगल के दिनों से ही एक मजेदार किस्सा जुड़ा है जो उन्होंने हाल ही में सुनाया है।
-
राजपाल यादव के मुताबिक उनके स्ट्रगलिंग टाइम पर वह तीन और लोगों के साथ रहा करते थे। जहां भी ऑडिशन देने जाते थे तो चारों साथ जाते थे।
-
एक बार संडे के दिन हम सभी दोस्त घर पर थे तो इतने में हमारे पेजर पर मेसेज आया कि कॉल बैक।
-
घर के नीचे ही पीसीओ था तो उस नंबर पर जाकर फोन किया। सामने से किसी ने बोला कि मुंबई के सूचक बंगले में शूटिंग चल रही है। इस शूटिंग के लिए चार लोगों की जरूरत है। शूटिंग में करना कुछ नहीं है सिर्फ हंसना है।
-
राजपाल यादव के अनुसार हम चारों दोस्त तुरंत बस के जरिए सूचक बंगले में पहुंच गए और वहां कुछ 10 से 15 लोग थे। (यह भी पढ़ें: Brahmastra में विलेन बना है ये इंटरनेशनल रेसलर, रिंग में निकाल चुका है अच्छे-अच्छों की हवा)
-
उसमें सिर्फ एक व्यक्ति को डायलॉग बोलना था और हम सभी को उसमें ठहाके लगाकर हंसना था। उस वक्त हंसने के लिए हमें प्रति व्यक्ति 500 रुपये मिले थे और हम सभी दोस्त बहुत खुश हुए। दो घंटे की इस शूटिंग के बाद हम चारों दोस्त घर लौटे और फिर जमकर पार्टी की। (All Photos: Social Media)