-
हेमा मालिनी (Hema Malini) की खूबसूरती का जादू केवल दर्शकों पर ही नहीं उनके को-स्टार्स पर भी खूब चला था। हाल यह था कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ही नहीं, उस समय के कई एक्टर्स ने हेमा को प्रपोज तक कर दिया था, लेकिन हेमा का दिल धर्मेंद्र पर ही जाकर अटका था। तो चलिए आपको बताएं कि हेमा मालिनी के दीवानों में किन-किन एक्टरों का नाम शामिल था और इन एक्टरों ने किससे शादी की। साथ ही इन एक्टरों के कितने बच्चे हैं।
-
हेमा मालिनी की जोड़ी सबसे ज्यादा वैसे तो धर्मेंद्र के साथ पसंद की गई, लेकिन जितेन्द्र, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमी थी। (धर्मेंद्र का कभी इन अभिनेत्रियों से रहा था अफेयर, जानिए किसके हुए कितने बच्चे )
-
हेमा मालिनी के सबसे पहले दीवानों में नाम आता है राजकुमार का। राजकुमार हेमा से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन हेमा ने इस प्रस्ताव का स्वीकार नहीं किया। बाद में राजकुमार ने एयरहोस्टेज रही एंग्लो इंडियन जेनेफर उर्फ गायत्री राजकुमार से शादी कर ली थी। राजकुमार के तीन बच्चे हुए। दो बेटे और एक बेटी। पाणिनी राजकुमार, पुरु राजकुमार और बेटी वास्तविकता राजकुमार।
-
हेमा मालिनी से बेइन्ताह प्यार करने वालों में संजीव कुमार शामिल थे। संजीव ने हेमा को साल 1970 में ही प्रपोज कर दिया था, लेकिन हेमा तैयार नहीं हुईं। असल में हेमा की मां ने इस शादी से इनकार किया था क्योंकि वह अपनी ही जाति में हेमा की शादी करना चाहती थीं। संजीव ने हेमा के इंकार के बाद किसी से शादी नहीं की। हालांकि, 47 साल में ही उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।(सनी देओल के साथ कभी रहा था इन अभिनेत्रियों का अफेयर, जानिए इन एक्ट्रेसेस के हैं कितने बच्चे )
-
जितेंद्र भी हेमा मालिनी के दीवानों में शामिल थे। हेमा संग उनका विवाह तक होने जा रहा था, लेकिन धर्मेंद्र ने इस शादी को नहीं होने दिया था। हालांकि, हेमा परिवार के दबाव में ये शादी कर रही थीं, जबकि वह धर्मेंद्र को पसंद करती थीं, लेकिन हेमा से शादी टूटने के बाद जितेंद्र ने एयरहोस्टेज रही शोभा कपूर से शादी कर ली थी। शोभा उनका बचपन का प्यार थीं। शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं। शोभा और जिंतेंद्र के दो बच्चे हुए। एक बेटी एकता कपूर और दूसरा बेटा तुषार कपूर।(रेखा बनना चाहती थीं पांच बच्चों की मां लेकिन…, अब इस बच्चे पर छिड़कती हैं जान )
-
हेमा के दीवानों के बीच बाजी मारने वाले धर्मेंद्र ही निकले थे। धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1979 में शादी कर ली थी। दोनों की दो बेटिया हुईं। ईशा देओल और अहाना देओल। धर्मेंद्र की पहली पत्नी से से भी चार बच्चे रहे हैं। कुल मिलाकर धर्मेंद्र छह बच्चों के पिता हैं। (All Photos: Social Media)