-
कोमलनाथ और एक कहानी के चैट शो में शबाना ने स्मिता पाटिल और अमिताभ से जुड़ा एक क़िस्सा शेयर किया था। स्मिता सिर्फ़ शबाना की ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की भी काफ़ी अच्छी दोस्त थीं।
-
अमिताभ ने स्मिता पर लिखी किताब ‘स्मिता पाटिल: ए ब्रीफ इंकंडेसंस’ की लांचिंग के वक्त स्मिता के सिक्स्थ सेंस की चर्चा करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। इसे भी पढ़ें- जब अमिताभ बच्चन संग वो सीन शूट कर खूब रोई थीं स्मिता पाटिल, इस बात का था पछतावा
-
असल में अमिताभ जब फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे उस समय स्मिता भले ही उनके साथ नहीं थीं, लेकिन वह अमिताभ को लेकर एक चेतवानी दी थीं।
-
स्मिता ने एक बार आधी रात करीब दो बचे अमिताभ को फोन किया था और वह बेहद घबराई हुई थीं। इसे भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की मेहंदी से शादी तक की देखें तस्वीरें, अमिताभ-जया बच्चन ने कुछ ऐसे जमाया था रंग
-
उन्होंने अमिताभ से पूछा था कि क्या वह ठीक हैं? अमिताभ यह बात सुनकर हैरान रह गए, तभी स्मिता ने बताया कि उन्होंने सपना देखा कि वह शूटिंग करते हुए घायल हो गए हैं।
-
अमिताभ ने स्मिता को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं, लेकिन उनकी नींद जरूर उड़ गई थी और अगले ही दिन उनकी फिल्म कूली का फाइट सीन होना था। इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के चलते एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था बाहर, तब ससुर अमिताभ ने डायरेक्टर पूछा था ये सवाल
-
अमिताभ ने बताया था कि स्मिता का अंदेशा सही निकला था और वह अगले ही दिन शूटिंग करते हुए घायल हो गए थे। अमिताभ इस फाइट सीन में जब घायल हुए तो उनके बचने की उम्मीद कम थी। वह मौत के मुंह से वापस आए थे। Photos: Social Media