-
Rahul Vaidya-Disha Parmar Love Story: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी को आज एक साल (Rahul Vaidya and Disha Parmar Wedding Anniversary) हो गया है। दोनों अपनी शादी की सालगिरह मनाने लंदन पहुंच गए हैं। दिशा इस वक्त टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Acche Lagte Hain 2) में काम कर रही हैं और एनिवर्सरी के लिए उन्होंने 10 दिन की छुट्टी ली है। राहुल और दिशा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। जितनी प्यारी दोनों की जोड़ी है, उतनी ही प्यारी दोनों की लव स्टोरी (Rahul and Disha Love Story) भी है।
-
दरअसल राहुल और दिशा परमार की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर एक कमेंट करने से शुरू हुई थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
-
एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि राहुल ने सोशल मीडिया पर अपना एक सॉन्ग डाला था जो मुझे बेहद पसंद आया था।
-
इस सॉन्ग पर मैंने कमेंट किया था ‘लव इट।’ इसके बाद ही राहुल और मेरी बातचीत शुरू हुई थी। (यह भी पढ़ें: मां की दोस्त पर दिल हार बैठे थे ललित मोदी, डिवोर्स लेकर मीनल ने रचाई थी शादी)
-
इसी इंटरव्यू में राहुल ने बताया था कि जब दिशा ने कमेंट किया तो मैंने सोचा कि बेहद सुंदर लड़की है और बात करने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए।
-
फिर मैंने दिशा को मेसेज किया और दोनों बातचीत करने लगे। कुछ दिन बाद हम दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। (यह भी पढ़ें: एक दशक की पहचान के बाद विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी को हुआ था प्यार, अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में कपल)
-
जब मैं दिल्ली में अपने सॉन्ग याद तेरी की शूटिंग कर रहा था, उस वक्त दिशा से पहली बार दिल्ली में मुलाकात हुई थी और हम दोनों साथ में घूमे थे।
-
इसके कुछ समय बाद ही राहुल बिग बॉस 14 में चले गए और नेशनल टीवी पर दिशा के बर्थडे पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।
-
इसके कुछ समय बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर दिशा बिग बॉस में गईं और राहुल को शादी के लिए हां कह दिया था। (All Photos: Rahul Vaidya Instagram)
