-
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के मरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बनीं और जब कांग्रेस सत्ता में आई तो पीएम बनने की वह पहली दावेदार थीं। हालांकि, सोनिया गांधी इटली की हैं और इस कारण किसी विदेशी महिला के पीएम बनने पर विपक्ष ने खूब बवाल किया था। बाद में सोनिया खुद पीएम न बन मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को इस कुर्सी पर बिठा दिया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उम्र में छोटे और राजनीति से बेहद दूर थे, इसलिए उनके नाम पर विचार ही नहीं हुआ। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सोनिया ने पीएम की कुर्सी विपक्ष के विरोध पर नहीं, बल्कि राहुल गांधी के कारण छोड़ी थी। इस बात का खुलासा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे नटवर सिंह (Natwar Singh) अपनी किताब ‘वन लाइफ इज़ नॉट इनफ’ (One life is not enough) में किया था। राहुल ने सोनिया से ऐसा क्या कहा कि उन्होंने पीएम बनने का इरादा ही बदल दिया था। आइए जानें।
-
के. नटवर सिंह ने इंडियन फॉरेन सर्विस के अधिकारी रह चुके और इस पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 1984 में चुनाव जीतने के बाद से वह दिसंबर 2005 तक बेहद एक्टिव रहे। वह कांग्रेस के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे थे, लेकिन अब वह कांग्रेस को छोड़ चुके हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-sonia-gandhi-relationship-rahul-gandhi-mother-is-very-close-to-rabri-devi-daughter-rajlakshmi-yadav-and-her-sisters-misa-bharti-rohini-acharya/1735247/ "> लालू यादव की बेटियों को भी बहुत मानती हैं सोनिया गांधी, जानिए दोनों परिवारों के बीच कैसे हैं संबंध </a> )
-
जुलाई 2014 में नटवर सिंह ने एक किताब लिखी थी‘वन लाइफ इज़ नॉट इनफ’। ये किताब नटवर सिंह की ऑटोबायोग्राफी है लेकिन इस किताब को लेकर विवाद खड़ा हुआ था।
-
असल में इस किताब में नटवर ने अपनी लाइफ के साथ ही कांग्रेस में रहते हुए जो कुछ हुआ पर भी लिखा है। नटवर सिंह ने सोनिया द्वारा पीएम का पद न लेने के मुद्दे पर भी एक खुलासा किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-revealed-to-rajdeep-sardesai-aaj-tak-journalist-about-her-mil-indira-gandhi-relationship-when-rajiv-gandhi-mother-told-congress-mp-rahul-gandhi-mother-that-she-also-felt-in-love/1734895/"> जब सोनिया गांधी से सास इंदिरा ने कहा था- घबराओ मत, मैं भी जवान थी और मैंने भी प्यार किया है</a> )
-
-
सोनिया ने तुरंत राजीव गांधी के ताबूत पर सजे मोंगेरे की एक माला उठा कर प्रदीप गुप्ता के ताबूत पर सजा दी थी। (All Photos: Social Media)
-
बता दें कि इसके अलावा नटवर सिंह ने अपनी किताब में सोनिया गांधी के लिए सत्तावादी, हठी, सीक्रेसिव और संदिग्ध महिला के तौर भी संबोधित किया था। इस बात से कांग्रेसी बेहद नाराज थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-interesting-story-when-rahul-gandhi-mother-and-congress-chief-celebrate-on-the-road-of-delhi/1734436/"> जब जश्न मनाने देर रात सड़कों पर निकल पड़ी थीं सोनिया गांधी, कांग्रेस चीफ को झूमता देख दंग रह गए थे लोग </a> )
-
