-
बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) कई बार ऐसी चीजें कह देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। कभी अपने राज खोलकर (Bollywood Stars Secret) तो कभी किसी मुद्दे पर अपने बयान से बॉलीवुड स्टार्स सुर्खियों में आते रहते हैं। कुछ साल पहले सिमी ग्रेवाल (Simmi Grewal) के पॉपुलर चैट शो के दौरान भी ऐसा ही हुआ था जब बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी ड्रीम डेट (Bollywood Stars Dream Date) पर बात की थी। ड्रीम डेट को लेकर कुछ ने तो ऐसे जवाब दिए थे कि कई दिन तक उन्हें लेकर चर्चा होती रही थी। आइये नजर डालते हैं बॉलीवुड स्टार्स की ड्रीम डेट पर –
-
रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन से जब पूछा गया कि वह किसे डेट करना चाहते हैं तो उन्होंने रेखा का नाम लिया था। (Photo: Rakesh Roshan Instagram )
-
करीना कपूर ने ड्रीम डेट के सवाल पर कहा था कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को और जानना चाहती हैं और उनके चार्म से वह काफी प्रभावित हैं। (Photo: Kareena Kapoor Khan Instagram)
-
सिमी ग्रेवाल के इस शो पर प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थीं। शो में जब प्रियंका से पूछा गया कि वह किसे डेट करने का सपना देखती हैं तो उन्होंने प्रिंस विलियम का नाम लिया था। (Photo: Priyanka Chopra Instagram) (यह भी पढ़ें: फीमेल फैन से नहीं कह पा रहे थे दिल की बात, पिता ने की मदद, दिलचस्प है साउथ सुपरस्टार विजय की लव स्टोरी)
-
वहीं ड्रीम डेट के सवाल पर गोविंदा ने कहा था कि वह एक्ट्रेस रेखा को डेट करना पसंद करेंगे। (Photo: Govinda Instagram)
-
मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी ड्रीम डेट पर माधुरी दीक्षित का नाम लिया था। भंसाली ने कहा था कि वह माधुरी दीक्षित को डेट करना चाहते हैं। (Photo: Bhansali Productions Instagram) (यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाने पहुंचे हैं नयनतारा और विग्नेश, तस्वीरों में देखिए कपल का रोमांटिक अंदाज)
-
सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर जैकी श्रॉफ भी पहुंचे थे। जैकी ने कहा था कि वह एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट पर ले जाना चाहते हैं। (Photo: Jackie Shroff Instagram)