-
आम लोग हों या कोई सेलिब्रिटी, हर किसी का निकनेम जरूर होता है। इस निकनेम से परिवार वाले और दोस्त ही बुलाते हैं। सेलेब्स की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) का निकनेम चीकू है, करीना (Kareena Kapoor Khan) का बेबो, करिश्मा (Karishma Kapoor) का लोलो तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को प्यार से आलू कहते हैं। ठीक इसी तरह साउथ के स्टार्स के भी निकनेम (South Stars Nickname) हैं। पुष्पा (Pushpa) स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बात करें तो उनका निकनेम बनी है। परिवार वाले और दोस्त उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं।
-
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का निकनेम नानी है। नानी से अर्थ उस इंसान से है जो सभी से प्यार करता है।
-
सुपरस्टार प्रभास को प्रभा के नाम से पुकारा जाता है। यही उनका निकनेम है।
-
RRR स्टार राम चरण का निकनेम चेरी है। अक्सर घर में राम चरण को इसी नाम से बुलाते हैं।
-
राणा दग्गुबाती को प्यार से फाइरी कहकर बुलाया जाता है।
-
साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का निकनेम नोनू है।
-
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को सैम कहकर पुकारा जाता है। सामंथा का एक नाम यशोधा भी है और इसी नाम से उनकी एक फिल्म भी आ रही है। (All Photos: Social Media)