-
अगर आपके बालकनी या बगीचे के पेड़-पौधों में चीटियां लग गई हैं और उनका आतंक बढ़ते जा रहा है, तो इससे उनके ग्रोथ पर बुरा असर पड़ सकता है। चींटियों के कारण न केवल पौधे की ग्रोथ रुकेगी, बल्कि आपकी मेहनत को भी बर्बाद हो सकती है। (Photo Source: Pexels)
-
चीटियां कई बार अन्य कीटों को भी अपने साथ लाती हैं, जिससे पौधों को और अधिक नुकसान होता है। इसलिए, यदि आप भी अपने बगीचे या बालकनी में लगे पौधों में आई चींटियों से परेशान हैं, तो यहां कुछ इफेक्टिव घरेलू नुस्खे दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप उन्हें आसानी से भगा सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
लहसुन का घोल
लहसुन की गंध चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबाल लें। ठंडा होने के बाद इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें और पेड़-पौधों पर स्प्रे करें। यह चींटियों को दूर भगाने का कारगर उपाय है। (Photo Source: Pexels) -
मिर्च का घोल
सूखी या हरी मिर्च को पीसकर पानी में उबाल लें और इस घोल को छान लें। अब इस मिर्च के पानी को चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें। मिर्च की तीखापन चींटियों को भगाने में मदद करती है, और यह पूरी तरह से नेचुरल और सुरक्षित तरीका है। (Photo Source: Pexels) -
दालचीनी का इस्तेमाल
चींटियों को दालचीनी की खुशबू पसंद नहीं होती, इसलिए आप दालचीनी का पाउडर या दालचीनी का पानी पेड़-पौधों के आसपास छिड़क सकते हैं। यह न केवल चींटियों को भगाने में मदद करेगा बल्कि आपके बगीचे में एक अच्छी खुशबू भी फैलेगी। (Photo Source: Pexels) -
कॉफी का पानी
कॉफी के पानी का इस्तेमाल भी चींटियों को भगाने के लिए बहुत ही इफेक्टिव तरीका है। कॉफी पाउडर को पानी में उबालें और फिर उबले उहे कॉफी के पानी को चींटियों के आने वाली जगह पर डाल दें। इससे भी चीटियां भाग जाती है। (Photo Source: Pexels) -
नींबू और नमक का मिश्रण
नींबू का रस और नमक मिलाकर भी आप एक घोल बना सकते हैं। इसे पेड़-पौधों के आसपास छिड़कने से चींटियां दूर हो जाती हैं। नींबू की खटास और नमक की प्रकृति चींटियों के लिए असहनीय होती है, जिससे वो तुरंत भाग जाती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दिवाली पर चाहिए दमकती त्वचा तो संतरे के छिलके से बनाएं ये 8 तरह के फेस मास्क, चेहरे से दाग-धब्बे भी हो जाएंगे गायब)