-
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby: रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज के साथ-साथ रणबीर पिता बनने को लेकर भी चर्चा में हैं। रणबीर ने पिता बनने के बाद के सफर को लेकर भी काफी तरह की तैयारियां कर रखी हैं। यहां तक की रणबीर और आलिया ने अपने होने वाले बच्चे का नाम (Alia Ranbir Baby Name) भी सोचना शुरू कर दिया है। (Photo: Alia Bhatt Instagram)
-
फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में रणबीर से पूछा गया कि कपूर खानदान में ज्यादातर लोगों के नाम R से शुरू होते हैं तो क्या आपके बच्चे का नाम भी R से ही शुरू होगा?
-
इस सवाल के जवाब में रणबीर ने कहा कि उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए काफी सारे नाम सोच रखे हैं। (Photo: Alia Bhatt Instagram)
-
उन्होंने कहा कि इसमें R से शुरू होने वाले नाम से लेकर बाकी अल्फाबेट से शुरू होने वाले नाम भी शामिल हैं। (यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को छोड़ इस मशहूर डायरेक्टर संग किसी आईलैंड पर फसना चाहते हैं रणबीर कपूर, यह है खास वजह)
-
हालांकि रणबीर ने यह भी कहा कि भले ही मैंने बच्चे को लेकर काफी सारे नाम सोचे हों लेकिन जब पहली बार बच्चे को गोद लेते हैं और उस वक्त सबसे पहले जो नाम जुबान पर आता है, वह एक स्पेशल मोमेंट होता है। (Photo: Alia Bhatt Instagram)
-
इसलिए मैंने यह सोचा है कि हम काफी सारे नाम तय कर लेते हैं लेकिन सबसे पहले जुबान पर जो नाम आएगा, वही नाम रखेंगे। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं आलिया भट्ट और सोनम कपूर, 2022 में अब तक इन एक्ट्रेसेस के घर गूंज चुकी है किलकारी)
-
बता दें कि कुछ दिन पहले ही यह भी कहा जा रहा था कि आलिया भट्ट जुड़वां बच्चों को जन्म दे सकती हैं। (Photo: Alia Bhatt Instagram)