-
बॉलीवुड में शादीशुदा मर्दों की तरफ एक्ट्रेसेस आकर्षित होने की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं। कई नामी एक्ट्रेसेस ने शादीशुदा मर्दों से शादी की हैं, लेकिन एक एक्ट्रेसेस की मां ने शादीशुदा मर्द से संबंध होने की जानकारी होते ही अपनी बेटी के करियर को बॉलीवुड में खत्म कर दिया। ये एक्ट्रेसे थी माला सिन्हा (Mala Sinha) की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha)। प्रतिभा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही संगीतकार नदीम सैफी (Nadeem saifi) से दिल लगा लिया था। माला सिन्हा इस रिश्ते से बिलकुल खिलाफ थीं, क्योंकि नदीम पहले से शादीशुदा थे। नदीम और प्रतिभा को दूर करने में माला को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और इस अलगाव में विवाद भी खूब हुआ था।
-
प्रतिभा ने अपना डेब्यू 1992 में आई फिल्म ‘महबूब मेरे महबूब’से किया था। इसके बाद प्रतिभा ने ‘दिल है बेताब’, ‘मिलिट्री राजा’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कल की आवाज’, ‘पोकिरी राजा’में काम किया।
-
प्रतिभा अपने करियर के पीक पर ही शादीशुदा संगीतकार नदीम के प्यार में पड़ गई थीं। फिल्म 1996 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’के बाद फिल्म साल 2000 में आई ‘ले चल अपने संग’ में नजर दिखी थीं। इसके बाद से वह बॉलीवुड में नजर नहीं आईं।( शादीशुदा एक्टर से संबंध रखने वाली इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया था 3 साल का बैन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप )
-
प्रतिभा सिन्हा और नदीम सैफी की करीबी मां माला सिन्हा को बिलकुल पसंद नहीं थी। माला अपनी बेटी की शादी एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ करने के लिए बिलकुल भी राजी नहीं थीं।
-
माला सिन्हा ने प्रतिभा को अपने करियर पर ध्यान देने को कहा था, लेकिन प्रतिभा अपनी मां से छुपकर नदीम के साथ वक्त गुजारने लगी थीं। जब इस बात का पता माला सिन्हा को लगा, तो बेहद नाराज हुईं और नदीम से दूर करने के लिए उन्होंने अपनी बेटी प्रतिभा को चेन्नई भेज दिया था।( शादीशुदा की तरफ आकर्षित हुए थे ये सितारे, कोई बनी तीसरी पत्नी तो कोई बना दूसरा पति )
-
चेन्नई जाने के बाद भी प्रतिभा के दिल से नदीम के प्यार का खुमार नहीं उतरा और कपल उसके बाद भी टच में रहा। प्रतिभा ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि वो और नदीम शादी करने वाले हैं। हालांकि बाद में प्रतिभा ने इस बात का खंडन भी कर दिया था।
-
प्रतिभा और नदीम के अफेयर में नया मोड़ तब आया जब माला ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उसमें प्रतिभा ने नदीम पर किडनैपिंग और रेप का आरोप लगा दिया। इसके बाद नदीम ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि “मां और बेटी मिलकर उनके साथ गेम खेल रही हैं। वो उनके नाम का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पाना चाहती हैं। ( शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने )
-
नदीम के साथ प्यार के इस दुखद अंत के बाद प्रतिभा अचानक से गायब सी हो गईं। प्रतिभा ने इंडस्ट्री और मीडिया से दूरी बना ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रतिभा फिलहाल अपनी मां माला सिन्हा के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित घर में रह रही हैं।
-
(All Photos: Social Media)
