-
Anita Hassanandani on Post Pregnancy: अनीता हसनंदानी टीवी का जाना पहचाना नाम है। वह ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘नागिन’ (Naagin) जैसे हिट टीवी शो में काम कर चुकी हैं। साथ ही कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में अनीता मां बनी हैं और बेटे आरव को जन्म दिया है। वह काफी समय से ब्रेक पर हैं लेकिन अब एक्ट्रेस काम पर लौटना चाहती हैं।
-
अनीता हसनंदानी एक बार फिर से काम करने के लिए तैयार हैं लेकिन अब काम करने में उन्हें काफी मुश्किलें आ रही हैं।
-
पोस्ट प्रेग्नेंसी में उन्हें काम के लिए दोबारा से स्ट्रगल करना पड रहा है और यह ठीक वैसा ही अनुभव कर रही हैं जैसा करियर की शुरुआत में था।
-
अनीता ने इंस्टाग्राम पर बेटे आरव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और पोस्ट प्रेग्नेंसी में काम को लेकर होने वाली स्ट्रगल के बारे में बताया है। (यह भी पढ़ें: अभी मां नहीं बनना चाहती हैं मदालसा शर्मा, बच्चे को लेकर यह राय रखती हैं ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस)
-
अनीता ने कहा कि ऑडिशन पर जाने से पहले अपने बेटे के साथ कुछ प्यारे पल बिता रही हूं। एक्टर के लिए भी स्ट्रगल कम नहीं है।
-
उन्होंने कहा कि मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि पोस्ट प्रेग्नेंसी काम पर लौटना इतना मुश्किल हो सकता है। (यह भी पढ़ें: संगीता घोष से प्रियंका चोपड़ा तक, इन एक्ट्रेसेस ने बच्चों के जन्म के कई महीनों बाद किया था मां बनने का खुलासा)
-
लेकिन अब क्या कह सकते हैं। अब मुझे शुरुआत से ही शुरुआत करनी पड़ेगी यानि कि करियर की शुरुआत में जिस तरह स्ट्रगल करनी पड़ी थी, ठीक वैसे ही। (All Photos: Anita Hassanandani Instagram)