-
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में अचानक से महिला नेता पूनम पंडित का नाम सामने आया जो पहले कभी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर थी। नेशनल शूटर रह चुकी पूनम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं और पिछले कई महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में सक्रिय हैं।
-
पूनम चर्चा में तब आई जब मुज्जफरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में उन्हें मंच पर चढ़ने से राेक दिया गया था।
-
इसके बाद से वह मीडिया की नजर में आईं और मुखर होकर सत्ता के विरोध में अपने बयान देने लगीं।
-
पूनम पंडित कभी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर हुआ करती थीं और बुलंदशहर से वह हरियाणा के करनाल सपना के साथ रहने के लिए पहुंची थीं।
-
पूनम ने मीडिया इंटरव्ज में कहा था कि उन्हें कोई गुरेज नहीं है यह कहने में कि वह कभी सपना चौधरी की बाउंसर होती थी। बाउंसर खेल से जुड़े होते हैं और वह भी एक इंटरनेशनल शूटर रही हैं।
-
बता दें कि पूनम ने शूटिंग में नेपाल में गोल्ड मेडल भी जीत जीता था। पूनम ने बताया था कि घर चलाने के लिए उन्होंने नौकरी की थी। लेकिन वह अब किसान आंदोलन से जुड़ गई हैं।
-
पूनम ने कहा था कि उन्हें इस बात का भी दुख है कि सपना चौधरी एक कलाकार हैं मगर फिर भी वे किसानों के समर्थन में नहीं आईं।
-
किसान महापंचायत के वालिएंटरों पर पूनम ने अभद्रता करने का भी आरोप लगाया था। महापंचायत के विवाद के बाद वह किसान आंदोलन का चर्चित चेहरा बन गई थीं।
-
पूनम ने कहना था कि किसान नेता राकेश टिकैत ने उन्हें खुद किसान महापंचायत में बुलाया था। बाद में उन्होंने ही उन्हें मंच पर भी बैठाया था।
-
Photos: Social Media