-
परवीन बॉबी जब बाॅलीवुड इंडस्ट्री में आई थी तब फिल्मों में एक्ट्रेसेस ज्यादातर सीधी-सादी अबला नारी जैसी ही भूमिकाएं किया करती थीं, लेकिन फिल्म ‘दीवार’ से परवीन ने एक नए ही अंदाज में खुद को पेश कर बॉलीवुड के ट्रेंड को तोड़ दिया था।
-
फिल्म दीवार में परवीन ने बोल्ड किरदार निभाया, जो सिगरेट-शराब पीने वाली और और लिव-इन-रिलेशन बनाने से परहेज नहीं करती थी। असल जिंदगी में भी परवीन ऐसी ही बिंदास थीं, लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी ने ऐसा टर्न लिया वह मानसिक बीमारी की चपेट में आ गई थीं।
-
अपने करियर के पीक में साल 1983 में वह अमेरिका ओशो के आश्रम पहुंच गई थीं। ये वही समय था जब उनकी बीमारी की शुरुआत हो रही थी।
-
परवीन बॉबी ने 1983 में ही भारत छोड़ दिया और आध्यात्म की तलाश में अपने दोस्तों के साथ अमेरिका चली गईं। उस वक्त परवीन बॉबी का करियर ऊंचाइयों पर था। इस दौरान उन्होंने कई देशों की यात्रा की।
-
1984 में जब परवीन को न्यूयॉर्क के एक एयरपोर्ट पर जो कुछ उनके साथ हुआ वह बेहद भयानक था और उनके अंदर के डर और बीमारी को बढ़ाने की वजह बन गया।
-
न्यूयॉर्क के जेफके एयरपोर्ट से पुलिस ने परवीन के बरताव में कुछ अजीब चीजें देखीं थी। इसके बाद उन्हें रूटीन चेकअप के लिए कहा गया, लेकिन परवीन ने मना कर दिया।
-
इसके बाद न्यूयार्क पुलिस उन्हें बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई। कई दिनों तक मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ एक अस्पताल में रखा गया था।
-
यही कारण था कि परवीन बॉबी अमेरिकी राष्ट्रपति से बेहद नफरत करती थीं और उनके खिलाफ इंडिया में जान से मारने का केस भी किया था।(Photos: Social Media)