-
PM Narendra Modi targeted Dr Manmohan Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं और कई बार वह ऐसे उदाहरण लेते हैं, जिससे वह चर्चा में आ जाते हैं। कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए गए बार पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को भी अपने शिकंजे में ले लिया था। तो चलिए जानें कि राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर ये तंज क्यों किया था कि रेनकोट पहन कर नहाने की कला उनसे सीखनी चाहिए।
-
पीएम मोदी असल में कांग्रेस के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की लिस्ट लिए बैठे थे और उन्हीं का जिक्र करते हुए हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। ( ‘अब तो मेन्यू भी बीजेपी से पूछ के रखना होगा’, आप नेता भगवंत मान ने जब मोदी सरकार पर किया था तीखा प्रहार )
-
मोदी ने कहा था कि इस देश में इतना लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही थी। इन सालों में 30-35 साल मनमोहन सिंह सीधे तौर पर वित्तीय फ़ैसलों से जुड़े रहे थे।
-
मोदी का कहना था कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान इतने सारे घोटाले हुए थे, लेकिन एक दाग मनमोहन सिंह पर नहीं पड़ा। ( ‘बीजेपी की प्रयोगशाला में जनता पर होता है एक्सपेरिमेंट’, अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना )
-
पीएम मोदी ने इस पर तंज करते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की ये कला तो डॉक्टर साहब से ही सीखी जा सकती है।
-
पीमए मोदी के तंज से कांग्रेस बेहद नाराज हुई और सदन से वॉकआउट कर गई। साथ ही उस वक्त कांग्रेस ने पीएम से इस बयान पर माफी मांगने की भी मांग की थी। (‘मोदी की चाय एकदम बकवास है’, जब अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी को लेकर दिखाई थी कुछ ऐसी झल्लाहट )
-
कांग्रेस के इस कदम पर मोदी ने कहा था कि जब आप हमला बोलते हैं तो हमला सहने की क्षमता भी रखनी चाहिए। (All Photos: PTI)