-
Payal Rohatgi Wedding: टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) 9 जुलाई को शादी कर रहे हैं। दोनों आगरा में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले आज कपल आगरा के प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां वह नतमस्तक हुए, जलाभिषेक किया और भगवान का आर्शीवाद लिया। साथ ही कपल ने अपना रोमांटिक फोटोशूट (Payal Rohatgi and Sangram Singh Photoshoot) भी करवाया है।
-
जिस मंदिर में पायल और संग्राम सिंह पहुंचे हैं, कहा जाता है कि यह मंदिर 850 साल पुराना है।
-
मंदिर में माथा टेकने के बाद पायल और संग्राम सिंह ने अपना रोमांटिक फोटोशूट भी शेयर किया है।
-
हाल ही में संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में पायल रोहतगी संग अपनी लव स्टोरी शेयर की थी और बताया था कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी। (यह भी पढ़ें: पहली बार पायल रोहतगी को मिट्टी में सने हुए मिले थे संग्राम सिंह, 9 जुलाई को 7 फेरे लेकर एक-दूजे का होगा कपल)
-
दोनों पहली बार 2010 में मिले थे तभी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों को साथ में 12 साल हो गए हैं।
-
संग्राम ने बताया था कि वह पहली बार पायल से आगरा-मथुरा हाइवे पर मिले थे जहां पायल की कार खराब हो गई थी। (यह भी पढ़ें: इस वजह से गर्लफ्रेंड की कहीं और शादी करने जा रहा था परिवार, यूं सिरे चढ़ा था सिंगर जावेद अली का प्यार)
-
संग्राम आगरा में ही दंगल लड़कर आ रहे थे तो रास्ते में उन्होंने पायल रोहतगी को देखा और मदद का ऑफर दिया। तब संग्राम ने पायल को दिल्ली तक लिफ्ट दी थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। अब 9 जुलाई को दोनों शादी कर रहे हैं। (All Photos: Sangram Singh Instagram)