-

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल से बाहर आते ही एक बार फिर सक्रिय राजनीति का हिस्सा हो गए हैं। वर्चुअल मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन एक समय ऐसा था जब लालू को चारा घोटाले में जेल जाना पड़ा था और वह बिहार के मुख्यमंत्री थे। तब लालू ने जेल से करीब 135 दिन तक सरकार चलाई थी। लालू को आम जेल में नहीं रखा गया था बल्कि, उनके लिए एक सरकारी गेस्टहाउस को ही जेल बना दिया गया था। चलिए आपको फ्लैशबैक में ले जाते हैं और बताते हैं कि उन दिनों लालू ने कैसे अपनी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) को सीएम बनाकर सरकार चलाई थी और किस गेस्ट हाउस को जेल बनाया गया था।
-
साल 1997 में चारा घोटाले में लालू पर कानून का शिकंजा कसा था। अरबों रुपये के चारा घोटाले में उन्हें यानि तत्कालीन मुख्यमंत्री को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया गया था। ऐसी स्थिति में लालू के सामने केवल जेल का ही रास्ता खुला था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-lalu-prasad-yadav-mocked-congress-leader-rahul-gandhi-in-parliament/1708143/"> लालू प्रसाद यादव ने जब राहुल गांधी की संसद में ली थी चुटकी, कहा था-युवानेता को डम्पटी-पम्पटी नाम अच्छा लगता है</a> )
-
गवर्नर अखलाकुर रहमान किदवई ने सीबीआई को लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दायर करने की इजाजत दे दी थी। उधर, लालू पर सीएम के पद छोड़ने का दबाव उनकी तत्कालीन राष्ट्रीय पार्टी यानि जनता दल की तरफ से ही बढ़ रहा था, जबकि जनता दल के बिहार के लगभग सभी विधायक उनके साथ थे।
-
लालू भी कम राजनितिज्ञ नहीं हैं उन्होंने ने भी एक पैतरा चला और उन्होंने जनता दल से खुद को ही अलग कर दिया। 5 जुलाई 1997 को लालू ने नई पार्टी आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल का गठन कर लिया। इतना ही नहीं बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल ने बहुमत भी साबित कर दिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-had-said-on-mulayam-singh-yadav-family-quarrel-yadav-does-not-quarrel-with-anyone-so-they-fight-among-themselves/1686209/ "> मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक झगड़े पर लालू प्रसाद यादव कहा था, ‘यादव किसी से झगड़ते नहीं इसलिए आपस में लड़ते हैं’ </a> )
-
इन सब के बाद भी लालू का जेल जाना तो तय ही था। तब लालू ने एक और पैतरा चला और अपनी पत्नी राबड़ी देवी को 25 जुलाई 1997 को आरजेडी का सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बन गई।
-
राबड़ी को सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं था ऐसे में लालू के लिए सरकार की बागडोर खुद के हाथ में रखनी थी। इसलिए लालू ने पूर्व मुख्यमंत्री होने और मशीनरी के भी हाथ में होने का फायदा उठाया। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-narendra-modi-bjp-when-mulayam-singh-yadav-in-law-get-angry-over-pm-slammed-brutally/1712328/"> नरेंद्र मोदी इज जूनियर टू मी.. – जब न्यूज एंकर का सवाल सुन PM पर भड़क गए थे लालू प्रसाद यादव </a> )
-
लालू ने अपने लिए एक खास जेल का इंतजाम करवाया। रातों रात लालू के लिए पटना की बिहार मिलिट्री पुलिस के गेस्ट हाउस को ही जेल में बदल दिया गया।
-
लालू ने 1997 में करीब 135 दिनों तक बीएमपी गेस्ट हाउस के अस्थायी कारागार से ही पूरी सरकार चलाई थी। (All Photo: PTI and Indian Express)