-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और खलनायक डैनी डोंगजप्पा (Danny Dongjappa) की दोस्ती हमेशा से रही है,लेकिन इस दोस्ती के कारण बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बेहद परेशान हो गई थीं। एक्ट्रेस डैनी की दीवानी थीं, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उनकी दोस्ती की बात सुनते ही उन्होंने अपने घर के दरवाजे डैनी के लिए हमेशा के लिए बंद कर दिए थे। खास बात ये हैं कि इस दोस्ती का उन्हें ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने फिर कभी डैनी से बात नहीं की। आइए जानें कि कौन थी ये एक्ट्रेस और क्यों उन्हें बिग बी (Big B) से इतनी चिढ़ थी।
-
अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी परवनी बॉबी को फोबिया और मानसिक बीमारी ने घेर लिया था। अमिताभ से कभी उनकी बहुत अच्छी बॉडिंग थी, लेकिन बीमारी के कारण वह अमिताभ से दूर रहने लगी थीं।
-
अंत में महेश भी उनसे दूर हो गए। इसके बाद परवनी अध्यात्म की ओर मुड़ीं, लेकिन शांति वहां भी नहीं मिली। तब तक उनकी मानसिक बीमार भी चरम पर थी। वह अमिताभ बच्चन को अपना दुश्मन मानती थीं। उन्हें लगता था कि वह उनका मर्डर कर देंगे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/bollywood-actresses-mystery-murders-and-deaths-the-secret-chapter-remains-close/478097/ "> उन्हीं के घर में मिली थी परवीन बॉबी की सड़ चुकी लाश, संदिग्ध हालात में हुई थी इन 8 सेलिब्रिटीज की मौत </a> )
-
बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बॉबी को अपने जीवन में तीन बार प्यार हुआ था, लेकिन तीनों बार उन्हें प्यार की जगह दर्द ज्यादा मिला था। परवीन अपने दौर की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। खूबसूरती और एक्टिंग दोनों में ही वह बेस्ट थीं। यही कारण था कि उनके प्यार में पड़ने वाले बहुत थे, लेकिन उनका दिल तीन खास लोगों पर ही आया था।
-
2005 तक मुंबई में रहीं, लेकिन खुद न केवल बॉलीवुड की चमक दमक से दूर रखा बल्कि वह लोगों से भी कम मिलती थीं। खुद को अपने घर में ही कैद रखती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-jaya-bachchan-interesting-story-when-rajesh-khanna-actress-didnt-like-husband-sarees-know-what-sunny-deol-costar-danny-classmate-jaya-did/1712454/">अमिताभ बच्चन की दी साड़ियां पत्नी जया को नहीं आती थीं पसंद, जानिए क्या करती थीं डैनी की क्लासमेट</a> )
-
अमिताभ बच्चन से उन्हें बहुत डर लगता था। मानसिक बीमारी के कारण वह अमिताभ को अपने जान का दुश्मन समझने लगी थीं।
-
डैनी ने इस बात का ज़िक्र फ़िल्म फ़ेयर के इंटरव्यू के दौरान भी किया था। उन्होंने बताया था कि अमित जी ने एक इंटरव्यू में यह कह दिया था कि वह उनके अच्छे दोस्त हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-amitabh-bachchan-to-sunny-deol-these-6-actors-wife-know-about-their-affair-but-like-dimple-kapadia-rajesh-khanna-never-gave-divorce/1711037/"> अमिताभ बच्चन से सनी देओल तक: पत्नियों को थी अफेयर की भनक, फिर भी नहीं हुआ तलाक</a> )
-
लेकिन ब्रेकअप के बाद भी परवीन डैनी के घर चली जाती थीं और जब किम और डैनी बाहर होते थे तो उनके बेडरूम में बैठकर वीसीआर पर फिल्में देखती थीं।
