-
अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बाबी ने 1970 और 1980 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में काम किया। दीवार, नमक हलाल, अमर अकबर एन्थोनी और शान जैसी कई फिल्मों में काम करने के बाद भी परवीन बॉबी, अमिताभ बच्चन पसंद नहीं करती थीं, क्यों चलिए जानें।
-
साल 1983 से ही परवीन बॉबी के मन में एक डर समा गया था कि अमिताभ उनके जान के दुश्मन हैं, इसके पीछे कारण उनकी मानसिक बीमारी थी।
-
शेखर सुमन के शो पर जब एक बार परवीन बाबी पहुंची थीं तब भी उन्होंने अमिताभ बच्चन का जिक्र होने पर अटपटा जवाब दिया था।
-
उस इंटरव्यू में परवीन ने कहा था कि मर्लिन ब्रांडो, एल्विस प्रिस्ले, लॉरेंस ओलिवर और माइकल जैक्सन के रहते अमिताभ बच्चन को सदी का स्टार चुना जा रहा है, इससे बड़ा मजाऔर क्या हो सकता है? इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन का एक और बात पर मजाक उड़ाया था।
-
अमिताभ को भारत का दसवां सबसे हैंडसम स्टार चुने जाने पर परवीन ने कहा था कि अमिताभ से बेहतर देवानंद, फ़िरोज़ ख़ान, शम्मी कपूर, शशि कपूर, यहां तक कि राजकपूर या फिर ऋषि कपूर ज़्यादा हैंडसम थे।
-
परवीन के अमिताभ से नफरत की एक ही वजह थी, वह थी उनकी मानसिक बीमारी। परवीन अपनी जान का दुश्मन अमिताभ को मानने लगी थीं।
-
Photos: social Media