-
बॉलीवुड के एक्टर और डॉयरेक्टर मनोज कुमार की फिल्म क्रांति एक समय सुपर-डुपर हिट हुई थी। इस मल्टीस्टार फिल्म में मनोज कुमार के साथ हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, दिलीप कुमार, शशि कपूर के साथ ही परवीन बॉबी भी थीं। फिल्म में परवीन का रोल बेहद खास था, लेकिन मनोज कुमार ने केवल एक डर के कारण परवीन का रोल बीच फिल्म में ही मार दिया था।
-
फिल्म ‘क्रांति’ में परवीन बाबी ने सुरीली का रोल किया था और उनका इस फिल्म में ये गाना ‘मारा ठुमका’ बहुत फेमस भी हुआ था। इसे भी पढ़ें-परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परवीन स्ट्रिक्ट डायट पर थीं और यही कारण था कि वह अधिकतर ही सेट पर चक्कर खाकर बेहोश हो जाती थीं।
-
बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी। परवीन इस समय अपने मानिसक बीमारी के चपेट में भी आ गई थीं। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने ही किया था उन्हें सपुर्दे खाक, अंतिम दर्शन को नहीं आया था कोई भी सेलेब्रिटी
-
सेट पर कई बार परवीन की हरकत बहुत ही अजीब हो जाती थी। उनके बर्ताव में बदलाव होने लगा था। इसे भी पढ़ें- तीन बार प्यार में पड़कर भी अधूरी रही थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी
-
मनोज कुमार को फिल्म के सेट पर परवीन का व्यवहार कई बार सोच में डाल देता था और इंडस्ट्री में परवीन बाबी से जुड़ी तमाम तरह की बातें हो रही थीं। मनोज बहुत बड़ी बजट की इस फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
-
मनोज को परवीन के हालात देखकर लगा कि फिल्म मुश्किल में पउ़ सकती है, इसलिए मनोज ने परवीन के अच्छे-खासे रोल को खत्म करने केल लिए उनके किरदार को मार दिया था। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और डैनी की दोस्ती देख इस एक्ट्रेस ने कर दिया था अपने घर का दरवाजा बंद
-
मनोज ने गाने और कुछ सीन्स की शूटिंग के बाद ही फिल्म में परवीन के कैरेक्टर को मार दिया और फिल्म से परवीन दूर हो गईं। Photos: Social Media