-
बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कही जाने वाली परवनी बॉबी की मौत के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सभी हैरान रह गए थे। एक्ट्रेस गुजारात के नवाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं और बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब दौलत कमाया था। खानदानी प्रॉपर्टी के अलावा उनकी खुद की कमाई की बहुत सी संपत्ति उनकी मौत के बाद उनके रिश्तेदार हड़पना चाहते थे, लेकिन ये बेशुमार दौलत की मालकिन भूख से मर गई थी।
-
परवनी बॉबी अपने घर में अकेले रहती थीं। उन्होंने अपने सभी नौकरों को हटा दिया था। इसे भी पढ़ें- डैनी से ब्रेकअप के बाद उनके बेडरूम में परवीन बॉबी करती थीं ये काम, देखकर डर गए थे एक्टर
-
परवीन जब से अपने मानसिक बीमारी के चपेट में आई थीं, उन्हें सभी से अपनी जान का खतरा महसूस होता था। इसे भी पढ़ें- संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा परवीन बॉबी ने कर दिया था दान, 82 साल के मामा को बनाया था अपना वारिस
-
परवीन केवल डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट से नहीं डरती थीं और एक समय ये तीनों इनके प्रेमी भी रहे थे। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को जब बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई थी पुलिस, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुई थी घटना
-
परवीन अपने अंत समय में अकेले ही रहने लगी थीं और धीरे-धीरे उनके तीनों दोस्त भी उनसे कम मिलने लगे थे। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
परवीन खुद को घर में बंद रखती थीं और बाहर नहीं निकलती थीं। मौत से कुछ दिन पहले से वह खाने बनाने में असमर्थ हो गई थीं। इसे भी पढ़ें-परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने ही किया था उन्हें सपुर्दे खाक, अंतिम दर्शन को नहीं आया था कोई भी सेलेब्रिटी
-
गैंगरीन से उनके शरीर में छाले पड़ गए थे। पैरों में सड़न हो गई थी और वह व्हीलचेयर पर चलने लगी थीं। ऐसे में वह खुद के लिए खाना बनाने में असमर्थ हो गई थीं।
-
परवीन की मौत का कारण भूख थी और जब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह मरने से कई दिन पहले से खाना नहीं खा रही थीं।
-
परवीन के पेट में मात्र 2 दवाएं मिली थीं। भूख के कारण उनकी मौत हुई थी। Photos: Social Media
