-
परवीन बॉबी ने अपनी संपत्ति का 80वां भाग महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए दान किया था। अपनी बीमार की शुरुआत के कई साल पहले ही उन्होंने अपनी स्थिति का अंदाजा लगा लिया था और यही कारण था कि उन्होंने अपने मामा को अपनी इच्छा बता दी थी। इस वसीयत में उनके मामा मुरादखान बाॅबी को ही 20 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया गया था। परवीन की मौत के बाद उनकी वसीयत को उनके रिश्तेदारों ने मुंबई हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। करीब 11 साल बाद उनकी वसीयत का हिस्सा उनकी इच्छा के अनुसार बांटा गया।
-
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार परवीन की वसीयत का निर्माण परवीन के मामा मुरादखान बाबी ने 2005 में किया था। वसीयत में मुरादखान बाबी को परवीन की संपत्ति का 20% दिया गया है। ऐसे में परवीन के चाचा ही उनके परिवार के एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें एक हिस्से की पेशकश की गई थी।
-
वसीयत के सामने आते ही परवीन के दूसरे रिश्तेदारों ने इसे फर्जी बता दिया था और हाई कोर्ट में चुनौदी दे दी थी। इसे भी पढ़ें-परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने ही किया था उन्हें सपुर्दे खाक, अंतिम दर्शन को नहीं आया था कोई भी सेलेब्रिटी
-
मुरादखान बाबी के वकील एमडी नागले ने बताया था कि वसीयत को जब उनके रिश्तेदार फर्जी साबित करने में नाकाम रहे तो उन्होंने खुद ही इस मुकदमे को वापस ले लिया था। इसे भी पढ़ें- परवीन बाॅबी क्रैश डायटिंग से हो जाती थीं बेहोश, मनोज कुमार ने बीच फिल्म में मार दिया था रोल
-
करीब 11 साल मुकदमा चलने के बाद उनके रिश्तेदार जब बैकफुट पर आए तो उनके मामा की उम्र करीब 93 साल हो चुकी थी। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और डैनी की दोस्ती देख इस एक्ट्रेस ने कर दिया था अपने घर का दरवाजा बंद
-
न्यायमूर्ति जीएस पटेल ने 14 अक्टूबर 2016 को परवीन की वसीयत को सही माना और उसी अनुसार उसका बंटवारा किया गया। 20 प्रतिशत उनके मामा को संपत्ति का हिस्सा दिया गया।
-
परवीन बॉबी के जुहू के चार बेडरूम वाले फ्लैट, जूनागढ़ की हवेली और बैंको में जमा 20 लाख रुपये और आभूषणों का प्रयोग वंचित महिलाओं और बच्चों के लिए संरक्षित किया गया और इसके लिए एक ट्रस्ट बनाया गया जो परवीन की सपंत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा सही जगह प्रयोग करे।
-
ट्रस्ट को आवंटित धन में से दस प्रतिशत अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स कॉलेज को दिया गया जहां परवीन ने मॉडलिंग करने से पहले अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स किया था। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को जब बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई थी पुलिस, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुई थी घटना
-
Photos: Social Media