-
इश्कजादे गर्ल परिणीति चोपड़ा का दिल सैफ अली खान पर अटका है और उनका कहना है कि वह सैफ को बेहद पसंद करती हैं। (ये भी पढ़ें: शादीशुदा एक्टर के बिना तलाक लिए दूसरी शादी पर मचा विवाद)
-
परिणिती ने तो यहां तक कहा था कि सैफ अली खान उनका क्रश हैं और अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो सैफ अली खान को किडनैप भी कर सकती हैं।
-
‘द कपिल शर्मा शो’ के इस एपीसोड की एक क्लिप यूट्यूब पर बॉलीवुड गॉसिप गर्ल पेज पर शेयर की गई थी और इसमें परिणिती अपने सैफ संग क्रश का खुलासा कर रही थीं। (ये भी पढ़ें : करिश्मा कपूर के तलाक के सवाल जब बौखला गई थीं करीना कपूर)
-
सैफ अली खान अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे तो उन्हें ये क्लिप दिखाई गई थी। इस क्लिप को देखकर सैफ बिल्कुल अवाक रह गए थे।
-
बता दें, करण जौहर के शो में भी परिणीति ने एक बार सैफ के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। परिणिती ने कहा था कि सैफ के लिए वो हर चीज को हां बोल सकती हैं। (ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट होने की शर्त पर जब प्रिंयका को आया था गुस्सा)
-
बता दें कि सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी। उनसे उनके दो बच्चे थे। तलाक के बाद दूसरी शादी करीना कपूर से की। करीना से भी इनके दो बेटे हैं।
-
(All Photos: Social Media)