-

Urfi Javed Ex Boyfriend Paras Kalnawat: टीवी एक्टर पारस कलनावत इन दिनों अनुपमा (Anupamaa) शो से निकाले जाने को लेकर चर्चा में हैं। एक वक्त पर वह उर्फी जावेद (Urfi Javed) संग रिलेशनशिप और ब्रेकअप (Urfi and Paras Breakup) को लेकर भी खूब चर्चा में थे। दोनों ने साथ में टीवी शो ‘मेरी दुर्गा’ में काम किया है। अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर मशहूर उर्फी जावेद ने इंटरव्यू में कई बार पारस संग ब्रेकअप पर कहा था कि पारस जरूरत से ज्यादा पॉजेसिव हैं जिस वजह से ब्रेकअप हो गया था।
-
अब उर्फी जावेद के इस बयान पर पारस कलनावत ने भी बात की है और बताया है कि वह उर्फी को लेकर अब क्या सोच रखते हैं। (Photo: Paras Kalnawat Instagram)
-
इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा कि मैं उर्फी जावेद या किसी के लिए भी हार्ड फीलिंग्स नहीं रखता हूं।
-
अगर मुझे किसी से कोई दिक्कत होगी तो मैं सामने जाकर बात करना पसंद करूंगा न कि पीठ पीछे बुराई करना। (Photo: Paras Kalnawat Instagram) (यह भी पढ़ें: इसी साल अली फजल से शादी करेंगी ऋचा चड्ढा, एक्ट्रेस का कुछ ऐसा है वेडिंग प्लान)
-
पारस ने कहा कि जब मेरे बारे में कोई कुछ बोलता है तो मुझे उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता। (Photo: Paras Kalnawat Instagram)
-
अगर किसी व्यक्ति को मेरे बारे में कुछ बोलकर खुशी मिल रही है तो मैं भी उनकी खुशी में शामिल हो जाता हूं। (Photo: Paras Kalnawat Instagram) (यह भी पढ़ें: यूं शुरू हुई थी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी, अब ब्रेकअप कर अलग की राहें)
-
उन्होंने कहा कि कोई मेरे बारे में क्या बोलता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। (Photo: Paras Kalnawat Instagram)