-
ओटीटी (OTT) पर कई वेब सीरीज ऐसी हैं जिनकी कॉमेडी और डायलॉग्स ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया है। खासकर कई वेब सीरीज में महिला कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया है। नीना गुप्ता (Neena Gupta) से लेकर सुनीता राजवर (Sunita Rajwar) तक, कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंंग ऑडियंस को खुश कर देती है। पंचायत 2 (Panchayat 2) वेब सीरीज की बात करें तो इसमें नीना गुप्ता फुलेरा गांव की प्रधान बनी हैं। फिल्म में उनके कई डायलॉग ऐसे हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं।
-
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज होम शांति में सुप्रिया पाठक की लाजवाब एक्टिंग ऑडियंस को भा गई। ‘खिचड़ी’ नाटक में अपने हंसा के किरदार से भी वह लोगों को हंसा चुकी हैं।
-
सुनीता राजवर ने पिछले कुछ समय में कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम करके खूब तारीफें पाई हैं। पंचायत 2 में उन्होंने क्रांति देवी का किरदार निभाया है तो वहीं गुल्लक वेब सीरीज में वह बिट्टू की मम्मी बनी हैं। उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया है।
-
शीबा चड्ढा कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकी हैं लेकिन फिल्म बधाई दो और शर्मा जी नमकीन में उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को खूब अट्रैक्ट किया।
-
सीमा पाहवा बरेली की बर्फी, बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में मजेदार किरदार करती नजर आई हैं जो लोगों को खूब पसंद आए और उनके चेहरे पर मुस्कान भी आई।
-
गुल्लक वेब सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी की कॉमेडी ने भी दर्शकों को अच्छा मनोरंजन किया। इसके लिए गीतांजलि को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी मिला है।
-
ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म शर्मा जी नमकीन में जूही चावला ने कई ऐसे डायलॉग बोले जिसने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। (All Photos: Social Media)