-
ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज रही हैं जिनमें बॉलीवुड या टीवी के स्टार्स छाए थे, लेकिन उन्हीं में कुछ ऐसे साइड स्टार्स भी थे, जो अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। तो चलिए जानें कि वेब सीरीज के जरिए किन स्टार्स ने किस सीरीज से अपना डेब्यू किया और लोगों के दिलों में छा गए।
-
पाताल लोक फेम अभिषेक बैनर्जी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं। हथौड़ा त्यागी जैसे विभत्स क्राइम रोल के साथ ही वह कॉमेडी, ड्रामा, सीरियस रोल में अपनी प्रतिभा का दम दिखा चुके हैं।
-
मिर्जापुर के सीजन 2 में माधुरी यादव का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार ने अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई है। मिर्जापुर की पॉलिटिक्स में एक अकेली औरत का करियर बनाने का संघर्ष बहुत बखूबी से निभया और अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।
-
गुड्डू और बबलू की बहन डिम्पी यानि हर्षिता वैसे तो मिर्जापुर सीजन 1 का भी हिस्सा थीं, लेकिन सीजन 2 में भी वह अपनी एक्टिंग के बल पर पहचान बना चुकी हैं।
-
पाताल लोक में इमरान अंसारी नाम के पुलिस कांस्टेबल का किरदार निभाकर ईश्वाक सिंह ऐसे छाए की सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंगी भी तगड़ी हो गई।
-
मिसमैच्ड से डेब्यू करने वाली यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अब ओटीटी की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
-
फिल्म बुलबुल की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड भी मिल गया है।
-
स्वास्तिका मुखर्जी मशहूर बंगाली अभिनेत्री रही हैं, लेकिन पाताल लोक से हिंदी वेब सीरीज में पहचान बनाने में बड़ी कामयाबी पाई है।
-
2020 में मिर्जापुर का सीजन 2 आया और गुड्डू, बबलू, स्वीटी, गोलू के किस्से जिन्दा हो गए। स्वीटी का किरदार निभाने वाली श्रिया पिलगांवकर ने भी अपनी पहचान बना ली है। सचिन पिलगांवकर की ये बेटी हैं।
-
अनुराग कश्यप की फिल्म लूडो में नजर आए रोहित सराफ वेब सीरीज मिसमैच्ड में भी नजर आए और आते ही छा गए। उन्हें बेहद क्यूट माना जाता है और बिलाशक 2020 का नेशनल क्रश बना दिया है।Photos: Social Media