-
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (OTT Release) हो रही हैं। 13 से 20 जून के बीच ओटीटी पर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर कंटेंट आपको देखने को मिलेगा। 16 जून को वूट पर ‘बंदों में था दम’ डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो रही है जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेल और उसके दौरान होने वाली चुनौतियों पर बात करते नजर आएंगे।
-
She 2 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
-
Spiderhead: क्रिस हेम्सवर्थ की यह फिल्म भी 17 जून को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
-
Fingertip 2 17 जून को जी5 पर रिलीज होगी।
-
Recce भी 7 जून को जी5 ऐप पर स्ट्रीम होगी।
-
Operation Romeo को 18 जून से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
-
19 जून को नेटफ्लिक्स पर The Little Things रिलीज हो रही है। (All Photos: Social Media)
