-
अगर आप भी ओटीटी (OTT) पर फिल्में या वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इस हफ्ते 6 से 13 जून के बीच ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (OTT Release) हो रही हैं। यह एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होंगी। इन्हीं में से एक है आशिकाना (Aashiqana) वेब सीरीज जो 6 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
-
In The Dark: 7 जून को वूट पर इन द डार्क रिलीज हो रही है।
-
Ms Marvel: 8 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिस मार्वल देख सकते हैं।
-
Hustle: 8 जून को नेटफ्लिक्स पर हसल रिलीज हो रही है। इसमें स्पोर्ट्स ड्रामा दिखाया जाएगा।
-
Code M Season 2: कोड एम का दूसरा सीजन 9 जून को वूट पर रिलीज होगा। इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था।
-
Ardh: राजपाल यादव और रुबीना दिलैक की फिल्म अर्ध 10 जून को जी5 पर रिलीज हो रही है।
-
Evil Season 3: एविल का सीजन 3 12 जून को वूट पर रिलीज हो रहा है। (All Photos: Social Media)