-
बॉलीवुड में स्टार के बीच विवाद कई बार हो जाता है, लेकिन बॉलीवुड स्टार केआरके यानी कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) के साथ एक नहीं, बल्कि कई स्टार का विवाद हो चुका है। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) से उनका विवाद इतना बढ़ा कि सलमान ने मानहानि का मुकदमा करने की बात तक कर दी थी। सलमान ही नहीं, अजय देवगन (Ajay Devgan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) समेत कई सेलेब्रिटीज से कमाल भिड़ चुके हैं। तो चलिए बताएं अब तक किन-किन से केआरके उलझ चुके हैं।
-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पर सलमान खान (Salman Khan) ने मानहानि का केस करने की बात की तो केआरके तुरंत बैकफुट पर आ गए।
-
केआरके खुद को क्रिटिक्स बता कर साल 2017 में जब अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शिवाय (Shivaay) पर भी कमेंट किया था। उस समय केआरके का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते सुनाई पड़े कि उन्हें पैसे दिए गए थे कि वह अजय की फिल्म के खिलाफ बोलें। तब अजय ने कहा था कि उन्हें तकलीफ होती है कि कमाल जैसे लोग नाम खराब करने की धमकियां देते हुए प्रोड्यूसर्स से पैसे ऐंठ रहे हैं।
-
साल 2016 में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी केआरके पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। केआरके ने विक्रम की फिल्म 1920 लंदन का रिव्यू पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
-
साल 2016 में ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी केआरके उलझ गए थे और तब सिद्धार्थ ने केआरके ने अपने एक पोस्ट में आलिया भट्ट को बच्ची कह दिया था, जिसके जवाब में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'सर, हम भी बहुत कोशिश करते हैं आपको ये बताने की कि आप अपना मुंह बंद रखिए, लेकिन आप ट्वीट करना जारी रखते हैं।
-
साल 2020 में अनुराग कश्यप और केआरके के बची ट्विटर वार हुआ था। केआरके के फिल्म रिव्यू के ट्वीट का जवाब में अनुराग कश्यप लिखा था कि, 'कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए। बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हें। तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। (All Photos: Social Media)