-
बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने शादी के कुछ दिन, महीनों या साल में ही अपने पति को खो दिया था। इसमें रेखा (Rekha) से लेकर लीना चंद्रावरकर (Leena Chandravarkar) , शांतिप्रिया (Shanti Priya), ज्योति तिवारी (Jyoti Tiwari), विजेता पंडित (vijeta pandit) और कहकांशा पटेल (Kahkansha Patel) शामिल हैं। दुख की बात ये है इसमें से कुछ ने अपने पति को छह से सात महीनो में ही नहीं बल्कि कुछ दिनों के अंतराल पर ही खो दिया था। लीना चंद्रवारकर को छोड़ इन सारी ही एक्ट्रेसेज ने फिर दोबारा शादी नहीं की थी। तो चलिए आपको बताएं कि सबसे कम दिन सुहागन कौन सी एक्ट्रेसेस रहीं।
-
साउथ से बॉलीवुड में आने वाली एक्ट्रेस शांतिप्रिया भी बहुत कम उम्र में अपने पति को खो दी थीं। शांति प्रिया ने 1991 में 'सौगंध' फिल्म में अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड के रोल किया था। शांति ने वी शांताराम के पोते और बाजीगर फिल्म में इंस्पेक्टर बने सिद्धार्थ रे से साल 1999 में शादी की थी, लेकिन 35 साल की उम्र में ही शांति ने अपने पति को खो दिया था। दोनों दो बच्चियों के पिता सिद्धार्थ की 2004 हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस वक्त वह महज 40 साल के थे। सिद्धार्थ को खोने के बाद शांतिप्रिया अकेले अपनी दो बच्चियों की परवरिश कर रही है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-marriage-with-divorced-persons/1715513/"> मुलायम सिंह यादव से स्मृति ईरानी तक, इन 5 बड़े राजनेताओं ने तलाकशुदा लोगों से रचाई शादी</a> )
-
बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल रेखा भले ही मांग में सिंदूर भरे नजर आती हैं, लेकिन बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करने के कुछ महीनों बाद ही विधवा हो गई थीं। मुकेश ने सुसाइड किया था। असल में रेखा विधवा हैं और उन्होंने मुकेश के बाद किसी से शादी नहीं की। 1990 में मार्च के महीने में रेखा ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन ये शादी सिर्फ सात महीने ही चल सकी थी। 2 अक्टूबर 1990 को मुकेश अग्रवाल ने रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर अपने फार्म हाउस में आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त रेखा की उम्र करीब 35 साल थी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-did-not-give-divorce-to-first-wife/1715859/"> प्यार के लिए शादी से नहीं किया समझौता, इन 8 एक्टर्स ने पत्नी को कभी नहीं दिया तलाक</a> )
-
80 के दशक बेहद मासूम और प्यारी सी नजर आने वाली लीना चन्द्रवाकर ने शादी के कुछ दिनों के अंदर ही अपने पति सिद्धार्थ बंदोरकर को खो दिया था। सिद्धार्थ गोवा के पॉलीटिक्ल फैमिली से जुड़े थे और एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त लीना चन्द्रवाकर सिर्फ 25 साल की थीं। बाद में लीना ने किशोर कुमार से शादी की। किशोर कुमार लीना से उम्र में बीस साल बड़े थे, लेकिन 1987 में किशोर कुमार का भी निधन हो गया। और 37 साल की उम्र में लीना ने दोबारा अपने जीवनसाथी को खो दिया था।
-
एक्ट्रेस और मॉडल कहकंशा पटेल बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी म्यूज़िक एल्बम्स का भी नामी चेहरा रह चुकी हैं। फिल्म 'कमबख्त इश्क' के गीत 'ओम मंगलम' में काम कर चुकीं कहकंशा पटेल ने बिजनेसमैन आरिफ पटेल के साथ शादी की थी। दो बेटे अरहान और नुमैरे की मां कहकंशा भी साल 2018 में अपने पति को कार्डियक अरेस्ट के चलते खो दी थीं। पति के मौत के बाद कहकंशा अपने दोनों बेटों की परवरिश अकेले ही कर रही है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-marriage-with-divorced-persons/1715513/"> मुलायम सिंह यादव से स्मृति ईरानी तक, इन 5 बड़े राजनेताओं ने तलाकशुदा लोगों से रचाई शादी</a> )
-
लव स्टोरी और मोहब्बत जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकी विजेता पंडित ने साल 1990 में आदेश श्रीवास्तव से शादी की थी। दो बेटे अनिवेश श्रीवास्तव और अवितेश श्रीवास्तव के पिता आदेश की साल 2015 में कैंसर से मौत हो गई थी। विजेता अपने बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।
-
कोरोना संक्रमण से हाल ही में अपनी जान गंवा चुके एक्टर राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी मात्र छह महीने ही विवाहित रह पाई थीं। राहुल और ज्योति की शादी के महज छह महीने ही पूरे हुए थे। (All Photos: Social Media)
