-
हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी डिवोर्स की बात करें तो बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस कपल के अलावा भी हॉलीवुड और बॉलीवुड में ऐसे कपल हैं, जिन्होंने अपनी शादी के तीन या चार नहीं, बल्कि दस से 22 साल बाद डिवोर्स लिया है। इसमें से कुछ को तो लंबे समय तक कोर्ट में तलाक के लिए लड़ना भी पड़ा था। तो चलिए आपको उन हाई प्रोफाइल सेलेब्रिटीज से मिलवाएं जिनके बीच शादी के सालों बाद मतभेद सामने आया। इस लिस्ट में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड कपल भी शामिल हैं।
-
बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स की पहली मुलाकात साल 1987 में हुई थी। उस वक्त मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल बाद तलाक का ऐलान कर दिया है। बिल गेट्स और मेलिंडा ने साल 1994 में हवाई के लानी द्वीप पर शादी की थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/these-are-the-bolly-celebs-who-didnt-marry-again-hritik-roshan-suzzanne-khan-arbaaz-khan-saif-ali-khan-amrita-singh-malaika-arora-haney-irani-kalki-koechlin/418397/"> तलाक के बाद सिंगल ही रहे ये बॉलीवुड सेलेब्स</a> )
-
बिल गेट्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर तलाक को लेकर एक बयान को शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'लंबी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। पिछले 27 साल में अपने तीन बच्चों को पालकर बड़ा किया। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों के स्वस्थ और अच्छे जीवन के लिए काम करती है।
-
शादी के लगभग 13 साल बाद मई 2020 में हॉलीवुड निर्देशक जैमे किंग और काइल न्यूमैन ने तलाक लिया था। इस कपल ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। इसमें दस्तावेजों से छेड़छाड़ और मानसिक कष्ट दिए जाने आरोप भी शामिल थे।
-
अभिनेत्री क्रिस्टिन कैवेलरी और एनएफएल खिलाड़ी जे कटलर ने अप्रैल 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने अलग होने की घोषणा की थी। 2011 से कपल साथ था और 2013 के बाद से शादी करने के बाद से ही उतार-चढ़ाव का अनुभव कर रह था। अंत में 21 अप्रैल, 2020 को ये जोड़ा अलग हो गया था। कटलर ने अपने तीनों बच्चों की कस्टडी खुद मांगी थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/famous-bollywood-celebrities-who-married-divorced-women-see-photos/391401/"> Photos: इन टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने तलाकशुदा से शादी कर दिखाया समाज को आईना</a> )
-
सुपरमॉडल मिरांडा केर और उनके पति ओरलैंडो ब्लूम के बीच तलाक भी कम सुर्खियों में नहीं था। मिरांडा 2013 में दुनिया की सबसे अमीर मॉडल्स की फोर्ब्स की सूची में दूसरे नंबर पर रही हैं। मिरांडा और अभिनेता ओरलैंडो ने तीन साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद तलाक लिया था। 36 साल के ओरलैंडो और 30 साल की मिरांडा के बीच 2007 में डेटिंग शुरू हुई। इसके बाद 2010 में दोनों ने शादी कर ली थी।
-
16 साल की शादी के बाद डायरेक्टर फरहान अख्तर और अधुना साल 2017 में अलग हो गए थे। बांद्रा फैमिली कोर्ट से दोनों को तलाक मिल गया। इनकी शादी साल 2000 में हुई थी। आपसी मतभेदों की वजह दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था।
-
हिमेश रेशमिया और उनकी पहली पत्नी कोमल का रिश्ता 22 साल तक चला था इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। दोनों ने 2016 में तलाक के लिए आवेदन किया था और बांद्रा परिवार विवाद अदालत ने जून 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी दे दी थी। तलाक के बाद हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी कर ली थी।
-
5 साल डेट करने के बाद 12 दिसंबर 1998 को मलाइका अरोड़ा और मशहूर निर्माता अभिनेता अरबाज खान ने क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक ले लिया। खबरें आई कि अर्जुन संग मलाइका के अफेयर के कारण यह रिश्ता टूटा है। कोई यह भी कह रहा था कि मलाइका, अरबाज के डूबते करियर से खुश नहीं थीं। अरबाज से तलाक के बाद मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज भी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/after-22-year-gets-divorce-know-here-how-long-did-bollywoods-famous-singers-get-married/645560/">साल बाद तलाक: जानिए, कितनी लंबी चली बॉलीवुड के इन मशहूर सिंगर्स की शादी</a> )
-
एक समय तक बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक ऋतिक रोशन और सुजैन खान के अचानक अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया था। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। दोनों ने साल 2000 में शादी की थी। 14 साल चले इस रिश्ते के टूटने की वजह सुजैन और अर्जुन रामपाल का कथित अफेयर बता जा रहा था ।(All Photos: Social Media)