-
Saumya Tandon, Aasif sheikh, Shubhangi Atre, Rohitash Gaud, Neha Pendse : 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain!) कॉमेडी सीरियल में काम करने वाली अंगूरी भाभी से लेकर गोरी मैम, विभूति नारायण और मनमोहन देसाई को उनके फैंस उनके असली नाम से ज्यादा सीरियल में दिए नाम से जानते हैं। इन कलाकारों के ऑनस्क्रीन पति या पत्नी के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन क्या इनके रियल लाइफ पार्टनर के बारे में आपको जानकारी है? नहीं, तो चलिए आज आपको अंगूरी भाभी से लेकर सीरियल के लीड एक्टरों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताएं।
-
शो की गोरी मैम पहले सौम्या टंडन थी और अब उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ले ली है। लेकिन शुरुआत हम सौम्या टंडन से करते हैं। सौम्या के सौरभ देवेंद्र सिंह एक्टिंग से दूर एक बैंकर हैं। दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 सालों तक डेट किया था, इसके बाद उन्होंने साल 2016 में शादी की थी। उन्होंने 2019 में बेटे मिरान को जन्म दिया था और उसके बाद से सौम्या ने ये शो छोड़ दिया। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-stars-who-have-been-married-three-to-four-times/1694067/ "> बॉलीवुड के इन स्टार ने की है तीन शादियां, 70 की उम्र में चौथी बार लिए थे इस एक्टर ने फेरे </a>
-
'भाबीजी घर पर हैं!' की जान 'विभूति नारायण मिश्रा' हैं और इनका असली नाम आसिफ शेख (Aasif sheikh) है। आसिफ की पत्नी जेबा शेख हैं और वे एक हाउसवाइफ हैं। आसिफ और जेबा के दो बच्चे हैं।
-
'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी अत्रे के बिना शायद ये शो कंप्लीट ही नहीं होता। अंगूरी भाभी के रोल से फेमस हुईं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के पति पीयूष पूरे बिजनेसमैन हैं। कपल की एक बेटी है, जिनका नाम आशी है। शादी के बाद पति पीयूष पूरे अपने बिजनेस के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/"> किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स </a>
-
मनमोहन तिवारी' उर्फ रोहिताश गौड़ इस शो में तड़के की तरह हैं। शो में 'मनमोहन तिवारी' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) की पत्नी रेखा गौड़ एक रिसर्चर हैं। 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा कैंसर रिसर्च सेंटर के लिए काम करती हैं। बेहद साधारण और लाइमलाइट से दूर रहने वाली रेखा और रोहिताश गौड़ की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम गीती गौड़ और संजिती गौड़ हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sapna-chaudhary-was-the-owner-of-crores-of-bungalows-and-vehicles-once-had-to-mortgage-her-house/1693775/"> कभी गिरवी रखना पड़ा था घर, आज करोड़ों के बंगले और गाड़ियों की मालकिन हैं सपना चौधरी </a>
-
सीरियल में नई ‘गोरी मैम’ यानी ‘अनीता’ नेहा पेंडसे बनी हैं। नेहा के पति शार्दुल सिंह ब्यास भी एक बिजनेसमैन हैं। बता दें कि नेहा के पति शार्दुल का पहले दो बार तलाक हो चुका है और उनके बच्चे भी हैं। नेहा से उनकी ये तीसरी शादी है।(All Photos: Social Media)