-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (, Lalu Prasad Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बेहद खफा चल रहे हैं। बीजेपी के साथ नीतीश का मिलन लालू को रास नहीं आया था। यही कारण है कि लालू ही नहीं, राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) भी नीतीश कुमार पर अपना गुस्सा निकलात देखे जा रहे हैं। तेजस्वी ने तो नीतीश कुमार को पल्टू चाचा का नाम ही दे दिया है। वहीं, एक जनसभा में लालू ने भी नीतीश पर कटाक्ष करते हुए उनके कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था। लालू ने नीतीश कुमार को साजिशकर्ता कहते हुए जनता के समक्ष उनकी पोल खोली थी। तो चलिए जानें की लालू ने क्या कुछ बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश के बारे में कहा था।
-
लालू ने एक जनसभा में कहा था कि जब सीबीआई ने उनके घर छापा डाला था तो वह रांची में थे। घर पर उनकी पत्नी और तेजस्वी यादव दे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-asked-murali-manohar-joshi-in-parliament-the-price-of-the-watch/1725272/"> कितने का घड़ी पहने हैं? लालू प्रसाद यादव ने जब अपने शिकंजे में मुरली मनोहर जोशी को था कसा</a> )
-
लालू को राबड़ी देवी ने फोन कर सीबीआई की सूचना दी थी। लालू ने कहा था कि वह बीस बार नीतिश को फोन मिलाए, लेकिन उनका सेक्रेटरी बार-बार यह कह देता था कि नीतिश कुमार को बुखार है।
-
बाद में लालू को बताया गया कि नीतीश रांची में हैं। लालू ने कहा था कि बिना राज्य सरकार से सहमती लिए सीबीआई नहीं आ सकती थी। ऐसे में यह साबित हो गया था कि नीतिश ने उनके साथ छल किया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-when-pm-narendra-modi-and-rss-in-the-name-of-ganga/1719761/"> मोदी जीवित रहें, लेकिन गंगा कब बुलाती हैं? जब लालू प्रसाद यादव ने पीएम की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
लालू ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, जब भी नीतीश कुमार बीमार हों, तो समझ लेना चाहिए कि वह किसी खतरनाक काम में लगे हैं।
-
लालू ने कहा कि उनके घर पर न रहने पर भी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी ने सीबीआई की जांच में पूरा सहयोग किया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/we-had-calculated-to-be-a-millionaire-when-lalu-prasad-yadav-accused-narendra-modi-of-cheating/1724706/"> हम करोड़पति होने का हिसाब लगाए थे- लालू प्रसाद यादव ने जब नरेंद्र मोदी पर लगाया था धोखे का आरोप</a> )
-
बता दें एक समय बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए नीतीश कुमार और लालू एक दूसरे से गले मिल चुके थे, लेकिन अचानक से नीतीश कुमार बीजेपी से तब मिल गए जब उन्हें बिहार के सीएम बनने का मौका मिला।
-
जबकि एक जनसभा में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए में खोट की बात भी कह दी थी। (All Photos: PTI and Indian Express)
